• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नवाचार : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ फंड से संवेदनशील जगहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

Innovation: CCTV cameras will be installed at sensitive places from Beti Bachao Beti Padhao Fund - Dholpur News in Hindi

- जिला कलक्टर ने दिए निर्देश, छह होस्टल्स में बनेंगे बेटी पुस्तकालय


धौलपुर। जिला स्तरीय महिला समाधान समिति, वनस्टॉप सेंटर प्रबंधन समिति, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जिला स्तरीय टास्क फोर्स एवं आईएम शक्ति उड़ान योजना की समीक्षा बैठक का आयोजन जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित की गई।

बैठक में जिला कलक्टर द्वारा जिले के चार पुलिस सर्किलों पर स्थित महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों का कार्यकाल पूर्ण होने पर पुनः प्रस्ताव आमंत्रित करने के निर्देश महिला अधिकारिता विभाग को दिए गए। महिला सुरक्षा एवं सलाह केन्द्रों के संचालन की समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर द्वारा निर्देश दिये गए पुलिस द्वारा पति पत्नी के झगड़ों के मामलों में राजीनामा के प्रयास के साथ-साथ गंभीर मामलों में एफआईआर की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जानी चाहिये। महिला थाना धौलपुर स्थित केंद्र की मरम्मत भी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत करवाने के निर्देश दिये गए।

वन स्टॉप सेंटर की प्रगति की समीक्षा करते हुए कलक्टर द्वारा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालय धौलपुर के माध्यम से बीमार महिलाओं के लिए अविलम्ब एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत नवाचार की पहल करते हुए आवंटित फंड से संवेदनशील जगहों पर पुलिस विभाग के माध्यम से सीसीटीवी कैमरे लगवाकर उन्हें अभय कमांड से जोड़े जाने के निर्देश दिए गए, जिससे महिला अपराधो पर नकेल कसने में पुलिस को सहायता मिल सके।

साथ ही शिक्षा विभाग के चार एवं समाज कल्याण एवं टीएडी के एक-एक बालिका छात्रावासों में उक्त फंड से बेटी पुस्तकालय बनवाये जाएंगे। आईएम शक्ति उड़ान योजनान्तर्गत समीक्षा करते हुए जिला कलक्टर द्वारा सीईओ जिला परिषद को फर्म के माध्यम से नियमानुसार सप्लाई एवं वितरण सुनिश्चित करने, फर्म द्वारा रूट चार्ट भेजे जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

उनके द्वारा सभी विभागों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुरूप आवंटित लक्ष्यों के अनुरूप मासिक एवं पाक्षिक निरीक्षण कर गूगल फॉर्म पर रिपोर्ट दर्ज करने तथा 15 अगस्त तक 2023-24 के तृतीय चरण तक की सप्लाई का पूर्ण वितरण सुनिश्चित कर महिला अधिकारिता विभाग को अवगत कराने के निर्देश दिये गए। उनके द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये गए कि जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों, राजकीय विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं अन्य सभी वितरण केन्द्रों पर उड़ान योजना की जानकारी, सम्पर्क सूत्र, शिकायत की प्रक्रिया आदि का सहज दृश्य स्थल पर अंकन 20 अगस्त तक सुनिश्चित के निर्देश जारी किया गए।

योजना में भ्रष्टाचार एवं अनियमितता में लिप्त पाए जाने पर कार्मिको पर सख्त कार्यवाही के भी निर्देश दिए गए। सहायक निदेशक विश्व देव पांडेय द्वारा विभागीय प्रगति की रिपोर्ट समिति के समक्ष रखते हुए 100 दिवसीय संकल्प अभियान के तहत आयोजित की जा रही गतिविधियों की जानकारी दी।

बैठक में सिटी सीओ तपेन्द्र मीणा, सीएमएचओ जयंती लाल मीणा, सीडीईओ दाऊदयाल शर्मा, उपनिदेशक आईसीडीएस भूपेश गर्ग, प्राचार्य पीजी कॉलेज गिर्राज मीणा, डीईओ प्रारम्भिक महेश अग्रवाल, एडीईओ रोहित बिष्ट, एपीसी विशाल गुप्ता, अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रखी शर्मा, एएसआई रामकेश, पीसीपीएनडीटी समन्वयक पंकज शुक्ला, एमएसएसके काउंसलर करुणा शर्मा, संजू गुर्जर, फराह खान, प्रज्ञा बैसला, भावना शर्मा, संध्या भारद्वाज, आरती भारद्वाज, वन स्टॉप सेंटर प्रभारी रितु सक्सेना, जेंडर स्पेशलिस्ट कनुप्रिया कौशिक, सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य, नरेन्द्र मीणा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Innovation: CCTV cameras will be installed at sensitive places from Beti Bachao Beti Padhao Fund
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: innovation, cctv cameras, installed at sensitive places, beti bachao beti padhao fund, dholpur, city co tapendra meena, cmho jayanti lal meena, cdeo daudyal sharma, deputy director icds bhupesh garg, principal pg college girraj meena, deo primary mahesh agarwal, adeo rohit bisht, apc vishal gupta, minority welfare officer rakhi sharma, asi ramkesh, pcpndt coordinator pankaj shukla, mssk counselor karuna sharma, sanju gurjar, farah khan, pragya baisla, bhavana sharma, sandhya bhardwaj, aarti bhardwaj, one stop center incharge ritu saxena, gender specialist kanupriya kaushik, assistant accountant mangilal arya, narendra meena, district collector srinidhi btassistant director vishwa dev pandey100-day sankalp abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved