धौलपुर। विधानसभा क्षेत्र में 9 अप्रैल को होने वाले उप चुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने एड़ी से चोटी तक की ताकत लगा दी है। भाजपा के लिए यह चुनाव खासकर इसलिए प्रतिष्ठा का बना है कि सीएम वसुंधरा राजे का गृह जिला है। वही कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में प्रदेश के कांग्रेसी अपने हाथ से जीत को गंवाना नहीं चाहते। गुरुवार शाम को पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट के नेतृत्व में कांग्रेस प्रत्यशी बनवारी लाल शर्मा के समर्थन में करीब 25 हजार के जनसमूह के बीच रोड शो निकाला गया। रोड शो की शुरुआत शहर के कालीमाई मंदिर से हुई, जो करीब 25 हजार की भीड़ में तब्दील होकर संतर रोड, सब्जी मंडी, लाल बाजार, पुराना डाक खाना, सराय गजरा से होते हुए कांग्रेस कार्यालय पहुंचा। रोड शो में विधायक प्रद्युम्न सिंह, बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, दीपेंद्र सिंह शेखावत, रामेश्वर डूडी, जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा, रोहित बोहरा आदि मौजूद रहे।
आगे तस्वीरों में देखें...
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope