धौलपुर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत धौलपुर जिले की कैंथरी ग्राम पंचायत में भी नशा मुक्ति और घर घर तिरंगा फहराने के लिए युवाओं को सामूहिक शपथ दिलाई जाएगी। इसके लिए माहौल बनाने के उद्देश्य से कैंथरी ग्राम पंचायत सरपंच अजयकांत शर्मा ने सोमवार 12 अगस्त, 2024 को सुबह 11 बजे ग्रामवासियों की मीटिंग बुलाई है।
सरपंच अजय कांत शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार ग्राम सभा की इस बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देने के साथ ही इनमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने के लिए ग्रामवासियों से आग्रह किया जाएगा। ताकि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में अधिकतम लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अजय कांत ने बताया कि तय शुदा कार्यक्रम के तहत मंगलवार 13 अगस्त को तिरंगा शपथ और नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा छोड़ने की शपथ दिलाई जाएगी। बुधवार 14 अगस्त को तिरंगा मेला और 15 अगस्त को स्वाधीनता दिवस समारोह ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मनाया जाएगा।
किसान आंदोलन की दिशा तय करने के लिए बनी पांच सदस्यीय समिति - राकेश टिकैत
‘बैलेट पेपर से चुनाव कराओ, दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा’, लोकसभा में बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा
संध्या थिएटर मामला - पुष्पा की सुबह गिरफ्तारी, दोपहर बाद जमानत
Daily Horoscope