धौलपुर। बिजली चोरी पकड़ने गए विद्युत वितरण निगम लिमिटेड राजाखेड़ा के कनिष्ठ अभियंता और दो लाइनमैन पर गांव तेजसिंह का पुरा में ग्रामीणों ने हमला बोलकर तीनों को घायल कर दिया। लाइनमैन हरेंद्र शर्मा के सिर में चोट लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हुआ है। उसे उपचार के लिए राजाखेड़ा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कनिष्ठ अभियंता मयंक मिश्रा ने बताया कि सुबह उन्हें तेजसिंह का पुरा में विधुत चोरी की सूचना मिली] जिस पर वह कार्यवाही के लिए लाइनमैन राजू जाटव और हरेंद्र के साथ तेजसिंह का पुरा पहुंचे, जहां रामहारी और लाखन के मकानों पर जम्फर डालकर बिजली चोरी की जा रही थी।
राजू ने जैसे ही जम्फर का फोटो खींचा लाखन पुत्र गोपाल, दीना पुत्र लाखन और सुरेश पुत्र रामहारी सहित लगभग 20 जनों ने उन पर हमला कर दिया। लाखन द्वारा मारी गई लाठी से हरेंद्र का सिर फट गया। घटना की रिपोर्ट पुलिस को सौप दी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं।
हाईकोर्ट ने पूछा, अमृतपाल को छोड़कर सभी को कैसे गिरफ्तार किया गया?
हर किसी को बोलने का अधिकार : राहुल गाँधी
के. कविता ने ईडी को लिखा पत्र, निजता के अधिकार का मुद्दा उठाया
Daily Horoscope