धौलपुर। जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी बुधवार को राजाखेड़ा उपखंड के विभिन्न कार्यालयों के निरीक्षण हेतु पहुंचे। जिला कलेक्टर ने उपखंड अधिकारी कार्यालय तहसीलदार कार्यालय एवं पंचायत समिति कार्यालय सहित कोषाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला कलक्टर ने उपखंड कार्यालय में एसडीओ कोर्ट में लंबित प्रकरण, भू राजस्व संबंधित विभिन्न मामलों के बारे में उपखंडाधिकारी राजाखेड़ा मनीषा मीणा से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने महत्वपूर्ण दस्तावेजों एवं पत्रावलियों का भी अवलोकन किया। उन्होंने उपखंड कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी एवं रिक्त पदों के बारे में भी उपखंड अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। अभियोजन सम्बन्धी विभिन्न मामलों पर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने भू राजस्व से संबंधित विभिन्न मसलों पर आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
पंचायत समिति राजाखेड़ा के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मनरेगा कार्यक्रम से संबंधित जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कैटल शेड कार्य पुनर्भरण के बारे में भी दस्तावेजों से जानकारी ली। तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने पर उन्होंने राजस्व वसूली, सीमाज्ञान इत्यादि के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने पंजीयन संबंधी मामलों में गति लाने के निर्देश दिए। वहीं कोषाधिकारी कार्यालय का निरीक्षण करने पर जिला कलक्टर ने विभिन्न दस्तावेजों का निरीक्षण किया। इस दौरान सहायक कोषधिकारी संतोष मंगल साथ थे।
गंभीर श्रेणी में बरकरार दिल्ली की हवा, 409 रहा औसत AQI
पंजाब पुलिस ने ब्रिटेन स्थित जबरन वसूली गिरोह सहित दो आपराधिक गिरोहों का किया भंडाफोड़
सरकार को समस्या का हल करने में देर नहीं करनी चाहिए - फारूक अब्दुल्ला
Daily Horoscope