धौलपुर। मचकुंड सरोवर पर लगने वाले देव छठ मेले की तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने मचकुंड का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने नगर परिषद को मेला स्थल, परिक्रमा मार्ग व मुख्य मार्ग पर साफ सफाई चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। मचकुंड परिसर में लाईट, सरोवर की सफाई, सार्वजनिक सुलभ शौचालयों की सफाई, फायर विग्रेड की गाड़ियों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने सरोवर के घाटों पर पर्याप्त प्रशिक्षित गोताखोरों को तैनात करने के निर्देश दिए। देव छठ मेले के दौरान दुकानों का आवंटन व्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। शुद्ध पेयजल व्यवस्था तथा विभिन्न मार्गों पर वेरीकेट्स लगाने के निर्देश दिए। मेला स्थल व आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये जायेंगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर ब्रह्मलाल जाट, आयुक्त नगर परिषद अशोक शर्मा सहित अन्य साथ रहे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
चांदी का चम्मच लेकर पैदा होने वाले, जाति का जहर फैला रहे : पीएम मोदी
कांग्रेस के झूठ के झांसे में नहीं फंसे हरियाणा के लोग : जेपी नड्डा
हरियाणा और जम्मू-कश्मीर चुनाव के नतीजे पर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
Daily Horoscope