• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

बच्चों से बातचीत करने के फायदे-थीम पर अभिभावक बैठकों का आयोजन

Dholpur. Parent meetings organized on the theme Benefits of talking to children - Dholpur News in Hindi

धौलपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अमावस्या तिथि पर अभिभावक बैठकों का आयोजन किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के उपनिदेशक भूपेश गर्ग ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार प्रत्येक माह की अमावस्या तिथि को थीम आधारित अभिभावक बैठकों का आयोजन आंगनबाडी केन्द्रों पर किया जाता है।


इस माह की थीम ‘बच्चों से बातचीत करने के फायदे’ पर बैठकें आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि गुरुवार को नकटपुरा ग्राम पंचायत के दो केंद्रों नकटपुरा एवं मसूदपुर में आयोजित अभिभावक बैठकों में हिस्सा लिया गया एवं वहां उपस्थित बच्चों की माताओं व परिजनों से आंगनबाड़ी की सेवाओं पर बातचीत करते हुए थीम आधारित चर्चा की गई।

रोजमर्रा की दिनचर्या के दौरान बच्चों से बातचीत करना क्यों आवश्यक हैं एवं इसके क्या फायदे हैं के बारे में चर्चा करते हुए उन्हें बताया गया कि बच्चे छोटी उम्र में बहुत शीघ्रता से भाषा सीखते हैं, कई बार वे 3-4 शब्द एक दिन में सीख लेते हैं इसके लिए बच्चों को ऐसा वातावरण देना जरूरी हैं जो उनकी भाषा के अनुकूल हो। बच्चों से जितना ज्यादा बातचीत करते हैं वे उतना ही जल्दी भाषा का प्रयोग करना सीखते हैं। बच्चों से बातचीत करने से वे अपनी बात को कह पाते है, अपनी बात को समझा पाते हैं तथा समस्याओं का हल खोजने, सोचने एवं समझने के कौशल का विकास कर पाते हैं। अभिभावक ध्यान रखें कि बच्चे किसी शब्द को नहीं बोल पाते हैं तो शब्दों का दोहरान करवाएं। बच्चों से बातचीत करने से अभिभावक एवं बच्चों के बीच विश्वास बढता हैं और बच्चे अपनी समस्या बताने में झिझकते नहीं है।

इसके साथ ही उन्हें बच्चों से घर में कैसे बात करनी हैं,के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस अवसर पर दोनों स्थानों पर आयोजित मातृ शिशु स्वास्थ्य पोषण दिवस का अवलोकन किया। इस अवसर पर महिला पर्यवेक्षक ममता जैन, ए एन एम इंद्रा, रेनू, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।
--------
विद्युत संबंधित समस्याओं पर दर्ज करवा सकते हैं शिकायतें

धौलपुर। अधीक्षण अभियन्ता जयपुर डिस्कॉम मुकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि जिले के समस्त विद्युत उपभोक्ता अपनी विद्युत संबंधित शिकायत को जयपुर डिस्कॉम द्वारा स्थापित शिकायत केन्द्र एवं टोल फ्री नम्बर 18001806507, 0141.2203000, वाट्सएप नम्बर 9414037085, नियंत्रण कक्ष नम्बर 9414029319, 05642-220010, बिजली मित्र एप्लीकेशन, 181 जन सम्पर्क पोर्टल तथा ई-मेल helpdesk@jvvnl.org पर दर्ज करवा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Dholpur. Parent meetings organized on the theme Benefits of talking to children
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur, parent, benefits, children, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved