• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

मुख्यमंत्री शुक्रवार को धौलपुर जिले को देंगी कई सौगातें

dholpur news : Chief Minister vasundhara raje will inaugurate several projects in Marena of Dholpur on Friday - Dholpur News in Hindi

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे शुक्रवार को धौलपुर के मरैना में आयोजित कार्यक्रम में कई परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी।

जिला कलेक्टर शुचि त्यागी ने बताया कि मुख्यमंत्री राजे 852 करोड़ रुपए की धौलपुर लिफ्ट सिंचाई परियोजना का शिलान्यास करेंगी। वे अलीगढ़ सखवारा में ऊंटगन नदी पर 467.05 लाख रुपए की लागत से बनने वाले एनीकट, गढ़ी चटौला में पार्वती नदी पर निर्मित होने वाले 468.93 लाख रुपए लागत के एनीकट, 523.86 लाख रुपए की लागत से ऊंटगन नदी पर जसूपुरा के पास बनने वाले एनीकट, 473.29 लाख रुपए की लागत से पार्वती नदी पर टेहरी गांव के पास बनने वाले एनीकट निर्माण कार्य का शिलान्यास भी करेंगी। इसके अलावा स्टेट हाइवे-2ए (धौलपुर-राजाखेड़ा) के सुदृढ़ीकरण कार्य का भी शिलान्यास होगा। इस कार्य के लिए 52 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया है। 52 गांवों में निर्मित होने वाले ग्रामीण गौरव पथों का भी शिलान्यास होगा। इस मद में 2993.21 लाख रुपए आवंटित हैं। आरआईडीएफ-23 योजना में 1657.25 लाख रुपए की लागत से 55 सड़कों की मरम्मत होगी। इस कार्य का भी मुख्यमंत्री राजे शिलान्यास करेंगी। 1514.99 लाख रुपए की लागत से जिले की विभिन्न ग्रामीण सड़कों के निर्माण कार्य का भी शिलान्यास होगा।

धौलपुर शहर के रीको क्षेत्र में 1516.56 लाख रुपए की लागत से बनने वाले 132 केवीजीएसएस, अमृत योजना में 44.67 करोड़ रुपए की लागत की पेयजल योजना, 607.98 लाख रुपए की लागत से बनने वाले राजकीय महाविद्यालय, राजाखेड़ा के भवन, धौलपुर शहर में 296.10 लाख रुपए की लागत की हनुमान तिराहा-राना मैरिज गार्डन सड़क, राधाबिहारी रोड तथा ईसाई कब्रिस्तान से एनएच-3 तक मय नाला सड़क, अमृत योजना में 3524.16 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले सीवरेज सिस्टम विस्तार कार्य का भी शिलान्यास होगा।

मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे 1591.99 लाख रुपए की लागत से निर्मित 132 केवीजीएसएस, मरैना, 150 लाख रुपए की लागत से कलेक्ट्रेट परिसर में निर्मित सूचना केन्द्र और 127.91 लाख रुपए की लागत से पुरानी छावनी, धौलपुर में निर्मित संप्रेषण एवं किशोर गृह का उद्घाटन एवं लोकार्पण भी करेंगी। वे धौलपुर, राजाखेड़ा और बाड़ी शहरों के लिए अन्नपूर्णा रसोई घर योजना का शुभारम्भ करेंगी। ये सभी शिलान्यास, लोकार्पण एवं शुभारम्भ मरैना में होने वाले कार्यक्रम में ही होंगे।

कार्यक्रम में सार्वजनिक निर्माण मंत्री यूनुस खान, जल संसाधन मंत्री डॉ. रामप्रताप, ऊर्जा राज्य मंत्री एवं धौलपुर जिले के प्रभारी पुष्पेन्द्र सिंह, झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष जगमोहन सिंह बघेल, राजस्थान वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष अब्दुल सगीर खान, सांसद डॉ. मनोज राजोरिया, जिला प्रमुख डॉ. धर्मपाल सिंह, धौलपुर विधायक शोभारानी कुशवाह, बसेड़ी विधायक रानी सिलौटिया भी उपस्थित रहेंगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-dholpur news : Chief Minister vasundhara raje will inaugurate several projects in Marena of Dholpur on Friday
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur news, chief minister vasundhara raje, projects in marena of dholpur, chief minister vasundhara raje in dholpur, dholpur lift irrigation project, dholpur district collector shuchi tyagi, jhalawar-baran mp dushyant singh, state transport and public works minister yunus khan, water resources minister dr ram pratap, minister of state for energy pushpendra singh, dholpur district incharge minister pushpendra singh, rajasthan livestock development board chairman jagmohan singh baghe, rajasthan waqf vikas parishad chairman abdul sagir khan, karauli-dholpur mp dr manoj rajoria, dholpur mla shobha rani kushwaha, baseri mla rani silotia, dholpur hindi news, dholpur latest news, rajasthan hindi news, rajasthan election, धौलपुर समाचार, राजस्थान समाचार, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved