धौलपुर। शिक्षा, साहित्य, कला, संस्कृति और कविता को समर्पित अखिल भारतीय संस्था समरस संस्थान साहित्य सृजन भारत के संस्थापक डॉ. मुकेश कुमार व्यास स्नेहिल ने कहा है कि साहित्य और कविता के क्षेत्र में धौलपुर की एक अमिट पहचान है। उक्त वक्तव्य उन्होंने अपने एक दिवसीय प्रवास पर धौलपुर में समरस संस्थान के जिला कार्यालय पर जिला इकाई के पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए दिया। संस्थान द्वारा उनके अभिनन्दन कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संस्थान की धौलपुर इकाई भले ही नई शुरू हुई है, परन्तु अपने थोड़े से समय में ही उसने धौलपुर में साहित्यिक गतिविधियों को गति प्रदान की है। आज धौलपुर जिले से कई कवि अखिल भारतीय स्तर पर धौलपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। नवोदित कवियों और लेखकों को उत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि कलम रुकनी नहीं चाहिए। संस्थान के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि संस्था 18 राज्यों तथा 3 अंतरराष्ट्रीय इकाइयों के माध्यम से भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने में लगी हुई है। संस्थान शिक्षा, कविता, साहित्य और कला के प्रकल्पों के द्वारा समाजिक सरोकार को निभा रही है साथ ही नवोदित कवियों और साहित्यकारों को निखारने में लगी है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कार्यक्रम के प्रारम्भ में संस्था के संरक्षक वीरेंद्र त्यागी व विकल फरुखाबादी, प्रदेश महामंत्री रजनी शर्मा, जिलाध्यक्ष गोविंद गुरु सहित अन्य कार्यकताओं ने सरस्वती माता का पूजन-अर्चन किया। इसके बाद जिला इकाई ने डॉ. स्नेहिल का भावभीना स्वागत किया और स्थानीय कवियों ने अपनी लिखी हुई पुस्तकें उन्हें भेंट कीं। इस अवसर पर कवियों ने कविता पाठ के माध्यम से अपने-अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम में प्रिया शुक्ला, पूर्णिमा शर्मा, आशा दीप, मुकेश सूतैल, सुरेंद्र शर्मा, मनोज कुमार, जीतेन्द्र कुमार शर्मा, मनोज बैचेन, प्रेमनारायण शर्मा, रमाकांत गर्ग, दीपक कुमार उपाध्याय, हरेन्द्र हर्ष, प्रकाशदीप तिवारी, मुकेश गिरि, किशोर कुमार शर्मा, राहुल शर्मा, राजेंद्र नाथ शर्मा, भूपसिंह परमार सहित अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 का उद्घाटन किया,यहां देखे LIVE
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope