धौलपुर। जिले के बाड़ी उपखंड पर तैनात एपीओ चल रहे तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए जिला पटवार और कानूनगो संघ ने कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन किया और तहसीलदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पटवारियों ने तहसीलदार पर गैर जिम्मेदार पूर्ण रवैये का आरोप लगाते हुए जल्द से जल्द कार्यमुक्त करने की मांग की है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पटवारियों का कहना है कि बाड़ी तहसीलदार रामकरण मीणा का व्यवहार गैर जिम्मेदार हैं। मीणा कर्मचारियों और आमजन से अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। इसकी शिकायतों पर राज्य सरकार ने दो माह पूर्व एपीओ कर दिया था, लेकिन अभी तक रिलीव नहीं हुए हैं। पटवारियों का कहना है कि तहसीलदार द्वारा अधीनस्थ कर्मचारियों पर अनर्गल दबाव बनाने के साथ-साथ एसीआर खराब करने और अनर्गल दबाव बना कर कर्मचारियों को परेशान करते हैं। तहसीलदार का आतंक बीते डेढ़ वर्ष से चल रहा है, लेकिन अब जब प्रताडऩा की सारी हदें पार कर दी गई हैं, तब कर्मचारियों को मजबूरन विरोध की राह पकडऩी पड़ी है। जिला कलेक्टर को सौंपे गए ज्ञापन में पटवारियों ने चेतावनी दी है कि दो दिन के अंदर कोई उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो 4 अगस्त से जिले के सभी पटवारी और कानूनगो सामूहिक हड़ताल करेंगे।
इंदौर में रामनवमी पर हुआ बड़ा हादसा : एक मंदिर की बावड़ी की छत्त गिरी, 25 लोग दबे,10को बचाया...देखें तस्वीरें
राजस्थान के रहने वाले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस ने 40 लोगों के तोड़े दांत, मुद्दा गरमाया तो सीएम ने किया सस्पेंड
छत्रपति संभाजीनगर में गुटों के बीच झड़प, आगजनी व पथराव
Daily Horoscope