धौलपुर। भारी बारिश से जिले की कैंथरी समेत कई ग्राम पंचायतों में पानी के कारण आई समस्या और स्थानीय लोगों को हुए नुकसान का जल्द सर्वे करवाकर जिला प्रशासन से प्रभावितों को मुआवजा दिए जाने की मांग की गई है। इस संबंध में कैंथरी सरपंच अजयकांत शर्मा की ओर से जिला कलेक्टर को विस्तृत जानकारी दी गई है।
इससे पहले सरपंच अजयकांत शर्मा ने रविवार को ग्राम पंचायत का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने घर घर जाकर पानी की वजह से आ रही है परेशानियों का जायजा लिया। ग्रामीणों से उनकी समस्याओं को लेकर बिंदुवार चर्चा की और जिला प्रशासन के माध्यम से समस्याओं का जल्द समाधान कराए जाने का भरोसा दिलाया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
सरपंच अजय कांत शर्मा ने बताया कि यह समस्या बड़े स्तर की है इसीलिए जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी को इससे अवगत करवा दिया है। उन्हें बताया गया है कि जब तक इस समस्या का निदान नहीं होगा तब तक गांवों में इसी प्रकार की दिक्कतें आती जाएंगी। इस बार तो काफी अधिक दिक्कत होगी क्योंकि सारी फसल बर्बाद हो गई है।
पशुओं के लिए चारे तक की व्यवस्था नहीं है। इससे ग्रामीणों के सामने संकट ज्यादा गहरा गया है। इसलिए जिला कलेक्टर से आग्रह किया गया है कि कैंथरी के अलावा और भी कई ऐसी ग्राम पंचायत हैं, जहां ग्रामीणों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है। उनका सर्वे कराकर सबको उचित मुआवजा दिलाया जाए।
सबसे कम उम्र के विश्व शतरंज चैंपियन बनने पर पीएम मोदी ने डी गुकेश को दी बधाई
देश को 'वन नेशन, वन एजुकेशन' और 'वन नेशन, वन हेल्थकेयर सिस्टम' की जरूरत : अरविंद केजरीवाल
फाइटर जेट सुखोई के लिए 13,500 करोड़ रुपए का अनुबंध
Daily Horoscope