धौलपुर। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने गुरुवार को उपखंड राजाखेड़ा के आयुष्मान आरोग्य मंदिर उप सामौर तथा धौलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाटौली का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सामौर स्थित स्वास्थ्य केंद्र परिसर में पड़ी गंदगी देख कर नाराजगी जाहिर करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी को लताड़ लगाई। इस दौरान उपस्थित स्वास्थ्य कर्मी निर्धारित गणवेश में नही मिले। उन्होंने खंड मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी राजाखेड़ा को संबंधी स्वास्थ्य कार्मिकों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के क्रम में पीएचसी जाटौली का भी उन्होंने निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सा संस्थान में मरीजों को मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। इस दौरान मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना और जांच योजना, टीकाकरण कक्ष ,स्टाफ की उपस्थिति सम्बन्धित रिकॉर्ड का निरीक्षण किया। पीएचसी जाटौली में भी अधिकांश स्वास्थ्य कार्मिक निर्धारित यूनिफॉर्म नही पहने हुए थे जिस पर सीएमएचओ डॉ. मीणा ने नाराजगी जाहिर की। इस मौके पर उन्होंने आयुष्मान कार्ड वितरण की भी जानकारी लेकर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए। साथ ही वितरित किए जा रहे कार्ड का ऑनलाइन पंजीकरण करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए समस्त आवश्यक प्रयास किये जाए ताकि आमजन को अपने निवास के नजदीक ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सके। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गोविंदा को अस्पताल से मिली छुट्टी, अपनी ही रिवॉल्वर से पैर में लगी थी गोली, प्रशंसकों का दुआओं लिए जताया आभार
एनसीपी अजित पवार गुट के विधायक नरहरि झिरवाल मंत्रालय की तीसरी मंजिल से कूदे, सुरक्षा जाल में फंसे
अमेठी हत्याकांड : यूपी की राजनीति गरमाई, विपक्ष ने सरकार को घेरा, सोनिया-राहुल गांधी ने की पीड़ित परिवार से बात
Daily Horoscope