• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

धौलपुर जिले के 1 लाख 52 हजार 563 लाभार्थियों के खाते में 17 करोड़ 88 लाख 64 हजार 950 रुपए की राशि डीबीटी की गई

An amount of Rs 17 crore 88 lakh 64 thousand 950 was DBTed in the accounts of 1 lakh 52 thousand 563 beneficiaries of Dholpur district - Dholpur News in Hindi

धौलपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गुरुवार को झुंझुनूं में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) किया। इस दौरान शर्मा ने लाभार्थियों से संवाद भी किया। जिला स्तर पर कार्यक्रम का लाइव प्रसारण एवं आयोजन नगर परिषद टाउन हॉल में किया गया।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास, सबका विश्वास की भावना से राज्य सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति और उनके परिवार को राज्य सरकार की सुविधाओं से लाभान्वित करने को प्रतिबद्ध है। इसी कड़ी में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत बढ़ी हुई राशि का एक साथ सीधा हस्तांतरण लाभार्थियों के खाते में किया गया। कार्यक्रम में धौलपुर जिले के 1 लाख 52 हजार 563 लाभार्थियों के खाते में 17 करोड़ 88 लाख 64 हजार 950 रुपए की राशि डीबीटी की गई। राज्य भर के 88 लाख से अधिक लाभार्थियों के खाते में 1037 करोड़ रुपये से अधिक की राशि डीबीटी की गई। एक अप्रैल, 2024 से पेंशन राशि 1,000 रुपये से बढ़ाकर 1,150 रुपए कर दी गई है।
इन योजनाओं के लाभार्थियों को मिला लाभ
जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी ने बताया कि सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन सम्मान पेंशन योजना, लघु एवं सीमान्त वृद्धजन कृषक सम्मान पेंशन योजना आदि पेंशन योजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनकी बढ़ी हुई राशि का लाभार्थियों के खातों में सीधे हस्तांतरण (डीबीटी) किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी, मुख्यक कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग रामरज मीना, भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येन्द्र पाराशर, उपाध्यक्ष धीरसिंह जादौन, नीरजा शर्मा, डॉ. शिवचरण कुशवाह सहित अन्य गणमान्य एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इसके साथ ही कार्यक्रम ग्राम पंचायत व पंचायत समिति स्तर पर भी आयोजित किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-An amount of Rs 17 crore 88 lakh 64 thousand 950 was DBTed in the accounts of 1 lakh 52 thousand 563 beneficiaries of Dholpur district
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur, chief minister bhajanlal sharma, jhunjhunu, social security pension scheme, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved