धौलपुर। संयुक्त निदेशक कृषि (विस्तार) जिला परिषद हब्बल सिंह के निर्देशन में सहायक निदेशक कृषि मुख्यालय चरन सिंह एवं कृषि अधिकारी धर्मेंद्र कुमार द्वारा बाड़ी कस्बे के प्रतिष्ठानों एवं उनके गोदामों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में मैसर्स लक्ष्य खाद बीज भण्डार, मैसर्स गोयल बीज भण्डार, मैसर्स मंगल कृषि सेवा केन्द्र, मैसर्स मनीषा कृषि निदान केन्द्र बाडी पर स्टॉक एवं मूल्य सूची एवं बिल बुक संधारित नहीं पाई गयी जिस पर उनको कारण बताओ नोटिस जारी किया गया तथा उर्वरक विक्रेताओं को निर्धारित दर पर ही कृषकों को उर्वरक विक्रय करने के निर्देश दिये गये। कस्बे में जिन आदान विक्रेताओं के पास डीएपी का स्टॉक है उन समस्त आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर क्षेत्रीय सहायक कृषि अधिकारी व कृषि पर्यवेक्षकों की निगरानी में डीएपी उर्वरक का वितरण करवाया जा रहा है। डीएपी की कम आपूर्ति होने के कारण एक बैग डीएपी के स्थान पर सिंगल सुपर फास्फेट के तीन बैग एवं यूरिया का एक बैग प्रयोग करने की कृषकों को सलाह दी गई।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
तुर्की के इजमिर में घर में आग लगने से पांच बच्चों की मौत
यूएई में प्रशिक्षण विमान दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत, एक लापता
प्रधानमंत्री मोदी 13 नवंबर को बिहार को 12,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का देंगे तोहफा
Daily Horoscope