धौलपुर। जिले के बाड़ी कस्बे के भदौरिया मोहल्ले में क्रिकेट मैच के दौरान हुई कहासुनी के बाद झगड़े ने बड़ा रूप ले लिया और एक पक्ष ने दूसरे पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। हमले में पिता व उसके दो पुत्र घायल हो गए। घायलों का इलाज बाड़ी अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के अनुसार बाड़ी थाना क्षेत्र के भदौरिया मोहल्ले के एक खाली मैदान में पीडि़त भगवान सिंह का 15 वर्षीय पुत्र ताराचंद अपने साथियो के साथ क्रिकेट खेल रहा था। इस दौरान मोहल्ले के ही रहने वाले गौतम और अन्य लडक़े आए और मैच खिलाने की जिद्द करने लगे। इसके लिए मना करने पर आरोपियों ने ताराचंद से मारपीट की और उसका मोबाइल तोड़ दिया। बाद में जब ताराचंद घर पहुंचा तो उसने पूरा वाकया अपने पिता भगवान सिंह को बताया। भगवान सिंह अपने बेटे ताराचंद को लेकर आरोपियों की शिकायत करने उनके घर गया, जहां वह नहीं मिले तो वापस अपने घर आ गया। बाद में रविवार की देर शाम को आरोपी गौतम अपने भाईयों और साथियों को लेकर पीडि़त के घर आया और गालिया देने लगा। इसका विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडों से हमला कर भगवान सिंह और उसके दोनों पुत्र सोनू और मोहन को घायल कर दिया। पीडि़त भगवान सिंह कुशवाह ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के लिए बाड़ी थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
कर्नाटक विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान : 10 मई को होंगे चुनाव,13 मई को परिणाम
लोक सभा में आज फिर फेंका गया अध्यक्ष के आसन पर कागज, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित
राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में डॉक्टरों की हड़ताल जारी,प्राइवेट अस्पताल बेचने के जारी किए विज्ञापन
Daily Horoscope