|
धौलपुर। एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर एसीबी चौकी धौलपुर इकाई द्वारा शनिवार को कार्यवाही करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय (प्रारंभिक शिक्षा) भरतपुर के प्रशासनिक अधिकारी सुनील कुमार गोयल को 7000 रूपए की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस पर एसीबी भरतपुर रेंज के उपमहानिरीक्षक राजेश सिंह के सुपरविजन में एसीबी चौकी धौलपुर के सुरेन्द्र सिंह पुलिस उप अधीक्षक के नेतृत्व में ट्रैप कार्यवाही करते हुए आरोपी सुनील कुमार गोयल को 7000 रू की रिश्वत राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
एसीबी की अति. महानिदेशक पुलिस स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ व कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा। - PRO ACB
जस्टिस वर्मा के घर नोट मिलने के मामले में सुप्रीम कोर्ट में याचिका, जल्द सुनवाई की मांग
तीसरा सबसे बड़ा चाय निर्यातक बना भारत, 2024 में हुई 7,111 करोड़ रुपये की आय
जयपुर में फर्जी कार बाजार और डमी फर्मों से करोड़ों की टैक्स चोरी, राजेश अग्रवाल गिरफ्तार
Daily Horoscope