धौलपुर। जिले में पुराने जमीनी विवाद के चलते एक युवक पर तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को बाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसका उपचार चल रहा हैं। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी हैं। मामला धौलपुर जिले के बाड़ी थाना इलाके का है।
पीडि़त के पर्चा बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के जगनेर कस्बे का रहने वाला 34 वर्षीय उमेश बाड़ी थाना इलाके के सदर बाजार में किराए के मकान में रहता हैं। वह अपने मकान से धनोरा रोड पुलिया के पास आयुर्वेदिक चिकित्सक होतीलाल के पास गया था। तभी रास्ते में राहुल और उसकी पत्नी ने उमेश को रोका और कोर्ट में विचाराधीन दीवानी मामले में राजीनामा करने का दबाव डाला। पीडि़त उमेश ने राजीनामे से मना किया तो राहुल के बेटे सचिन ने उस पर बोतल में भरा तेजाब उड़ेल दिया और मौके से फरार हो गया। पीडि़त उमेश का आधा शरीर तेजाब से झुलस गया। उमेश की चीख पुकार सुनकर मौके पर मौजूद लोगो ने उसको बाड़ी अस्पताल पहुंचाया। मामले की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पीडि़त उमेश के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
भारत ने कनाडा के प्रभारी उच्चायुक्त, समेत छह राजनयिकों को निष्काषित किया
भारत ने कनाडा से अपने उच्चायुक्त, अन्य राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया
एआई में सहयोग के लिए केंद्र ने की मेटा के साथ साझेदारी
Daily Horoscope