• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

नव नियुक्त 36 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने किया घरों का सर्वे

36 newly appointed female health workers conducted household surveys - Dholpur News in Hindi

धौलपुर, । जिले भर में बारिश के दौरान मौसमी बीमारियों की रोकथाम के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों का सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधियां करवाई जा रही है। इसी क्रम में जिला कलक्टर श्रीनिधि बी टी के निर्देश पर आज धौलपुर शहर के विभिन्न हिस्सों में जिले की नव नियुक्त एनएनएम द्वारा घरों का सर्वे कर एंटी लार्वा गतिविधियां आयोजित करते हुए मच्छरों के लार्वा को नष्ट किया। साथ ही आमजन को मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जागरूक किया।

सीएमएचओ डॉ. धर्मसिंह मीणा ने बताया कि स्वास्थ्य कर्मियों को एंटी लार्वा गतिविधियों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिले में बारिश के चलते जगह-जगह पर पानी एकत्र हो गया है। जिससे मच्छरों के प्रजनन के लिए अनुकूल वातावरण बन गया है। ऐसे में सही तरीके से एंटी लार्वा गतिविधियां करें, साथ ही मौके पर मौजूद आम जन से अपने-अपने घरों और आस-पास एकत्र पानी को खाली करने के लिए प्रेरित करें। इस दौरान उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए अपने आसपास जल भराव न होने दें। क्योंकि मच्छर ऐसे रुके हुए पानी में ही अंडे देते हैं। उन्होंने बताया कि मच्छरों की रोकथाम का सबसे प्रभावी तरीका होता है एंटी लार्वा एक्टिविटी, जिसके तहत मच्छरों को पनपने से रोका जा सकता है। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा ने बताया कि तीन दिन तक आयोजित होने वाली एंटी लार्वा गतिविधियों के दौरान 36 एएनएम द्वारा आमजन को जागरूक कर घरों में पक्षियों के लिए रखे जाने वाले परिण्डों को सप्ताह में एक बार खाली करने, उन्हें अच्छी तरह कूलर को हर सप्ताह साफ करने। फ्रीज के पीछे लगी ट्रे, गमले, फूलदान इत्यादि को नियमित रूप से साफ कर पानी बदलने। छत पर पड़े टूटे-फूटे सामान, कबाड़, टायर में भरे पानी को भी साफ करने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि विभाग ने गतिविधियां तेज करते हुए सभी अधिकारियों और कार्मिकों को गंभीरता बरतने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-36 newly appointed female health workers conducted household surveys
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: dholpur news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, dholpur news, dholpur news in hindi, real time dholpur city news, real time news, dholpur news khas khabar, dholpur news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved