धौलपुर। जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के मानपुर गांव और मालोनी घाट स्थित पार्वती नदी में एसडीएम विनोद कुमार मीणा और थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बड़ी कार्रवाई कर जेसीबी सहित आधा दर्जन से अधिक प्रतिबंधित बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त किया है। प्रशासन द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से खनन माफियाओं में हडक़ंप मच गया। प्रशासन की कार्रवाई को देख खनन माफिया वाहनों को छोडक़र जंगल में फरार हो गए।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
थाना प्रभारी गंभीर सिंह ने बताया कि इलाके की पार्वती नदी में लंबे समय से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी। इसे लेकर मंगलवार को एसडीएम विनोद कुमार मीणा ने पुलिस फोर्स के साथ पार्वती नदी के घाटों पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान प्रतिबंधित बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के साथ एक जेसीबी को जब्त किया है। बाद में कार्रवाई के लिए खनिज विभाग को सूचित कर दिया।
आगे तस्वीरों में देखें...
संभल हिंसा में मारे गए लोगों के परिजन बोले , राहुल गांधी ने भरोसा दिया, आर्थिक मदद नहीं की
दिल्ली-एनसीआर में कोल्ड वेव की दस्तक, न्यूनतम तापमान 4 डिग्री पहुंचा
महाकुंभ के लिए प्रयागराज तैयार, दमक रही शहर की दीवारें, संस्कृति के रंग भर रहे युवा कलाकार
Daily Horoscope