धौलपुर। राजस्थान के धौलपुर में पुलिस ने सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड किया है। जिले की नादनपुर थाने पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नाकेबंदी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि सेना के कर्नल की वर्दी में तीन लोग होंडा कार में सवार होकर नादनपुर से बसेड़ी की ओर आ रहे हैं। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी की। पुलिस ने सामने से आती हुई कार को रुकने का इशारा किया। पुलिस को देखते ही कार चालक नाकाबंदी को तोड़ते हुए भागने लगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
पुलिस ने कार का पीछा करते हुए उसे बाबरीपुरा गांव के पास पकड़ लिया। कार में कर्नल की वर्दी पहने तीन लोग सवार थे। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संतोष शर्मा निवासी फतेहाबाद, संजय निवासी फतेहाबाद और कल्याण निवासी निगोरा आगरा बताया।
पुलिस ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि ये लोग गांव के लोगों को सेना में भर्ती कराने के नाम पर ठगी करते हैं। पुलिस को इनके पास से विवेक सिंह के नाम से फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस, आर्मी का फर्जी पहचान पत्र, मोबाइल फोन, सिम कार्ड, सेना के फोटोग्राफ, बुकलेट और आर्मी की वर्दी मिली है। पुलिस ने इनकी बिना नंबर की कार को जब्त कर लिया और तीनों से पूछताछ की जा रही।
दिल्ली पुलिस ने चार साल से फरार हत्या के आरोपी को पकड़ा
ऑनर किलिंग: लड़की के परिवार ने पीट-पीटकर शख्स को मार डाला
असम सरकार का अधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया
Daily Horoscope