कुम्हेर। स्वर्गीय रामजीलाल स्वर्णकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही 68वीं राज्य स्तरीय माध्यमिक/उच्च माध्यमिक विद्यालयी 17/ 19 वर्षीय छात्र/छात्रा जिम्नास्टिक प्रतियोगिता 2024 में अंडर 17 वर्षीय छात्र फ्लोर एक्सरसाइज में भीलवाड़ा के चिराग प्रथम, उदयपुर के रणवीर भील द्वितीय तथा जोधपुर शहर के रुद्राक्ष सिंह तृतीय रहे।
निर्णायक ओपी चौधरी एवं पप्पू राम चौधरी के हवाले से मीडिया प्रभारी नरेंद्र निर्मल ने बताया कि रोमन रिंग प्रतियोगिता में पाली के हर्ष चावरिया प्रथम, डीडवाना कुचामन के विष्णु द्वितीय तथा डीडवाना कुचामन के ही नीरज तथा डीग जिले के भावेश कुमार ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। पैरलल बार प्रतियोगिता में जोधपुर शहर के रुद्राक्ष सिंह ने प्रथम,उदयपुर के रणवीर भील ने द्वितीय तथा डीडवाना कुचामन के नीरज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इसी तरह अंडर 19 वर्षीय छात्र फ्लोर एक्सरसाइज प्रतियोगिता में जयपुर के पुलकित प्रजापत जोधपुर शहर के रूद्र प्रताप सिंह द्वितीय तथा जोधपुर शहर के ही वैभव व्यास ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। रोमन रिंग प्रतियोगिता में पुलकित प्रजापत जयपुर रुद्रप्रताप जोधपुर शहर तथा सुरेश डीडवाना कुचामन तृतीय रहे।पैरलल बार प्रतियोगिता में रूद्र प्रताप सिंह जोधपुर शहर प्रथम पुलकित प्रजापत द्वितीय तथा कनिष्क कुमावत तृतीय स्थान पर रहे। समाचार लिखे जाने तक कुछ इवेंट्स के परिणाम बाकी रहे।
संयोजक डॉक्टर सोरन सिंह ने बताया कि आज सभी खिलाड़ियों, निर्णायकों आदि को आयोजन समिति द्वारा सहभोज कराया गया। सीबीईओ देवेंद्र सिंह डागुर ने होने वाले समापन समारोह की व्यवस्थाओं के बेहतर बनाने के निर्देश प्रदान किए। पर्यवेक्षक महेश चंद मीना एवं सह संयोजक सुनील गुप्ता ने बताया कि प्रतियोगिता बड़े ही सौहार्दपूर्ण तरीके से खेलभावना के अनुरूप खेली जा रही है।
प्रतियोगिता में अखिलेश सिंह, अरविंद सोनी, हाकिम सिंह, सूरजभान सिंह, सुरेश कुंतल, भूपेंद्र सिंह, यशवीर सिंह, करमवीर सिंह, पुष्पेंद्र कुमार, हरेंद्र सिंह, केहरी सिंह, धर्मवीर सिंह चेतना कटारा, अतुल कुमार, गुलाब कटारा, होतीलाल लवानिया, सुदामा पाराशर, श्याम सुंदर शर्मा, उपासना चौधरी, कन्हैया लाल जोशी, मनोज कुमार, शंकर सिंह, निजी, जीतेंद्र शर्मा, सुशील शर्मा, सुरेश फौजदार, राजवीर सिंह, दुष्यंत सिंह, तेजवीर सिंह, मनोज लवानिया, राजेश सिंह, शरीफ खान, प्रेम प्रकाश चौधरी, नरेश गुप्ता, योगेंद्र सिंह, प्रवेश शर्मा, पल्लवी सक्सेना, विजयनसिंह, चंद्रभान सिंह, जय किशन, अखिलेश, प्रियेश अग्रे, विनीता वर्मा, सुषमा, कृष्णा, रेनू, सरिता आदि का उल्लेखनीय सहयोग प्राप्त हो रहा है।
बिहार महिला एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी : भारत ने कोरिया के खिलाफ 3-2 से रोमांचक जीत दर्ज की
प्री-सीजन टूर पर गंभीर कदाचार के बाद क्रिकेट कोच छह महीने के लिए निलंबित
आईसीएआई जयपुर बनी सीआईआरसी क्रिकेट लीग 2024 विजेता
Daily Horoscope