• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा कॉन्सर्ट आयोजित

Tricolor concert organized under Har Ghar Tiranga Abhiyan - Deeg News in Hindi

देशभक्ति के धुनों से गांव-गांव ढाणी-ढाणी तक पहुंचाया राष्ट्रप्रेम का संदेश


डीग।
हर घर तिरंगा अभियान 2024 के अंतर्गत प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय ध्वज, तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित कर नागरिकों में देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना पैदा की जा रही है। निरंतर जिले के नागरिकों से अपने घरों में तिरंगा फहराने और झंडे के साथ एक सेल्फी क्लिक करने और इसे harghartiranga.com पर अपलोड करने का आग्रह किया गया है। इसी क्रम में आज जल महलों की नगरी डीग में तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया जिसमे सारेगामापा के कलाकार महेश मोयल और संस्कार टीवी की खुशी गोस्वामी ने डीग वासियों का दिल जीत लिया।

इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, जिला कलेक्टर डीग श्रुति भारद्वाज, अतिरिक्त जिला कलेक्टर संतोष कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुमनाराम, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, उपनिदेशक पर्यटन विभाग संजय जौहरी, उपनिदेशक पशुपालन विभाग भावना यादव सहित अन्य अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शुरुआत में गृह राज्य मंत्री ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

महेश मोयल ने है प्रीत जहा की रीत सदा", "मेरे देश की धरती" आदि का गायन कर जल महलों में समां बांधा जिसे सुन श्रोता जमकर झूमे। बुधवार को डीग में शानदार नजारा देखने को मिला जहा फेमस गायक महेश मोयल ने पूरी तरह से रंग जमा दिया। श्रोता देर रात तक उनके सुरों पर झूमते रहे। दरअसल, हर घर तिरंगा अभियान 2024 का आज अंतिम दिन है जिसके अंत में तिरंगा कॉन्सर्ट का आयोजन किया गया। महेश मोयल के रोमांचक कार्यक्रम के पश्चात खुशी गोस्वामी ने मोर्चा संभाला। उन्होंने देशभक्ति के गीतों जैसे "वंदे मातरम", "सबसे आगे होंगे हिंदुस्तानी" आदि और भजनों के माध्यम से श्रोताओं का दिल जीत लिया। उन्होंने भजनों में "राम आयेंगे", "घर मोरे परदेसिया" जैसे गानों की प्रस्तुति देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा अभियान ने नागरिकों के रग-रग में देशभक्ति का जोश भर दिया। भारत माता ने वीर सपूतों से अपने प्राणों की आहुति देकर आजाद भारत का सपना साकार किया था। ऐसे में इस खास मौके को और खास बनाने के लिए हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए जिनमे न केवल भारतीय लोगों, संस्कृति और उपलब्धियों के गौरवशाली इतिहास को याद किया परंतु भारत द्वारा अभी तक की गई विकास यात्रा को भी सराहा गया। हर घर तिरंगा अभियान का आयोजन लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करने और भारत के राष्‍ट्रीय झंडे के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Tricolor concert organized under Har Ghar Tiranga Abhiyan
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: tricolor concert, organized, under, har ghar tiranga, abhiyan, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved