• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

देश अब बदलाव चाहता है, सवाल पूछने वाले को बीजेपी देशद्रोही बताती है : सचिन पायलट

The country now wants change, BJP calls anyone who asks questions a traitor: Sachin Pilot - Deeg News in Hindi

खोह (डीग)। कांग्रेस नेता सचिन पायलट मंगलवार को डीग जिले के खोह इलाके में पहुंचे। जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव के समर्थन में सभा को संबोधित किया। इस दौरान भरतपुर और डीग जिले के सभी नेता मौजूद रहे। सचिन पायलट ने कहा कि भरतपुर जिला हवा पलटना जानता है। देश अब बदलाव चाहता है। 400 से ज्यादा सीटें लाकर कभी कांग्रेस ने नहीं कहाकि वह देश को भाजपा मुक्त बनाना चाहते हैं। इसलिए अब बदलाव जरूरी है।

सचिन पायलट ने कहा कि लोकसभा के चुनाव देश के चुनाव हैं। इस देश की तकदीर को तय करने वाले चुनाव हैं। हमें वोट बहुत सोच समझकर पेटी में डालने हैं। हमारा उम्मीदवार बीजेपी से बेहतर है। कांग्रेस पार्टी 140 साल से देश की सेवा कर रही है। 10 साल की केंद्र सरकार की तुलना कर लो और कांग्रेस सरकार की तुलना कर लो। दोनों पार्टियां, दोनों विचारधारा में हर जगह हम आगे हैं। अब जो माहौल देश में बना है। हर जगह लोग बदलाव चाह रहे हैं। 10 साल में लोग एक ही चीज देख-देख कर थक चुके हैं।
पायलट ने कहा कि बीजेपी की सरकार ने 10 सालों में देश में ऐसा माहौल बनाया है। जहां प्रतिशोध की राजनीति हो रही है। बदले की भावना से राजनीति हो रही है। विपक्ष की आवाज को कुचलने का काम किया जा रहा है। कांग्रेस के खाते सीज किए गए।
चुनावी बांड माध्यम से हजारों करोड़ रुपए भाजपा ने लिए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यह इलेक्ट्रोल बांड गैरकानूनी है। उनकी जांच नहीं हो रही। कांग्रेस पार्टी के खाते सीज किए जा रहे हैं। विपक्ष के लोगों को जेल में डालने का काम किया जा रहा है।
कांग्रेस जब 400 ज्यादा सीटें लाई थी तब भी घमंड नहीं कियाः
निर्वाचित मुख्यमंत्रियों को जेल में बंद किया जा रहा है। विपक्ष के खाते सीज कर दिए। विपक्ष में बात करने वाले के पास इनकम टैक्स, सीबीआई को भेज दो। यह कहां की राजनीति है। 400 पार तो राजीव गांधी जी लेकर आए थे। अब यह 400 पार के नारे दे रहे हैं। कोई गम नहीं है। जब 400 पार कांग्रेस के प्रधानमंत्री लेकर आये थे तो, उन्होंने इस तरह का अहंकार घमंड नहीं दिखाया था। उन्होंने कभी नहीं कहा कि मैं देश को भाजपा मुक्त बनाना चाहता हूं।
ये लोग विपक्ष की आवाज को दबाने का काम कर रहे हैं। यह स्वच्छ परंपरा नहीं है। इसलिए यह जरूरी नहीं है कि संजना सांसद बनती हैं या नहीं बनती जरूरी यह है कि देश में बदलाव जरूरी है। देश में बदलाव करने के लिए हमारा गठबंधन हुआ है। इंडिया एलाइंस के तमाम नेता साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं। बीजेपी के पास देश, महंगाई रोजगार के लिए कोई उपाय नहीं है। उनके पास धर्म के अलावा और किसी मुद्दे पर भाषण देने का मतलब नहीं है।
देश की संवैधानिक संस्थाओं पर प्रश्न चिन्ह लगा हैः
आज दरार डालने का काम किया जा रहा है। भाई से भाई को लड़ाने का काम किया जा रहा है। सवाल पूछो कि गैस का सिलेंडर क्यों महंगा बिका। जिसे चुनाव से पहले कम कर दिया गया। पेट्रोल डीजल क्यों महंगा बिक रहा है। नौजवान हमारे बेरोजगार भटक रहे हैं। बीजेपी के जब 300 पार हो गए थे। तब उन्होंने क्या काम किया। 3 काले कानून बनाये किसानों के खिलाफ, नोटबंदी कर दी, GST लागू कर दी, मुख्यमंत्रियों को जेल में डाला जा रहा है।
अगर बीजेपी के 400 पार हो गए तो, जनता खुद सोच सकती है क्या होगा। हमारी देश की संवैधानिक संस्थाएं हैं उन पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। यह बहुत चिंता का विषय है। लोकतंत्र का मतलब यह नहीं है कि हमें वोट देने का अधिकार है। लोकतंत्र का मतलब होता है हमारी जवाबदेही तय होनी चाहिए। 147 सांसदों को 1 दिन में निलंबित कर दिया गया और पीछे से कानून बना दिया गया। यह कहां का लोकतंत्र है। संस्थाओं को कमजोर कर दिया गया। हम चाहते हैं देश के अंदर जम्हूरियत मजबूत रहे। लोकतंत्र की जड़ जितनी मजबूत हैं वह वैसी बनी रहे।
सवाल पूछने पर बीजेपी देशद्रोही बताती हैः
राहुल गांधी न्याय यात्रा निकालकर लोगों को जोड़ रहे हैं। बीजेपी में एक तरफा काम है। भाषण और मन की बात सुनते रहो। दूसरे की सुनने से मतलब नहीं है। सवाल पूछो तो तुम देशद्रोही हो, महंगाई कम क्यों नहीं होती तुम राष्ट्र विरोधी हो, हमने मेनिफेस्टो बनाया उसे कहते हैं यह मुस्लिम मेनिफेस्टो है। यह लोग चर्चा करने से बचते हैं।
लोग उन्हीं भाषणों से ऊब चुके हैं। बीजेपी भाषण देती है। 2047 की बात करते हैं लेकिन, यह देखते 10 सालों में उन्होंने क्या किया। भरतपुर जिला वह जिला है जो हवा पलटना जानता है। इस व्यक्ति पर दांव नहीं लगाते उसे जिताकर जयपुर भेजने वाला जिला भरतपुर है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-The country now wants change, BJP calls anyone who asks questions a traitor: Sachin Pilot
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, congress leader, sachin pilot, khoh area, deeg district, gathering, congress candidate, sanjana jatav, bharatpur, leaders, change, bjp-free, congress, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved