• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डीग में खेल महाकुंभ की शुरुआत, गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने किया उद्घाटन

Sports Maha Kumbh begins in Deeg, inaugurated by Minister of State for Home Affairs Bedham - Deeg News in Hindi

डीग। गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म रविवार को अपने नगर विधानसभा के दौरे पर रहे।

प्रधानमंत्री श्री महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, गुलापाडा में आज से 69वीं जिला स्तरीय माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए प्रतियोगिता का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता का आयोजन 14 सितम्बर से 17 सितम्बर तक किया जाएगा, जिसमें जिलेभर के विद्यालयों से आए खिलाड़ी विभिन्न खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने अपने उद्बोधन में कहा कि “गांव के लोगों की भागीदारी से ही ऐसे आयोजन सफल होते हैं। खेलों के माध्यम से बच्चों में अनुशासन, टीम भावना और आत्मविश्वास का विकास होता है, जो उनके जीवन को ऊँचाइयों तक ले जाता है।” उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशन में प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी समान अवसर मिले, ताकि उनका सर्वांगीण विकास संभव हो सके। गृह राज्य मंत्री ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गांव से निकलने वाले खिलाड़ी एक दिन राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश और देश का नाम रोशन करेंगे। इस दौरान उन्होंने नवीन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन भी किया। खेलों को बढ़ावा देने और युवाओं की प्रतिभा को निखारने के उद्देश्य से नवनिर्मित टेनिस कोर्ट का उद्घाटन गृह राज्य मंत्री बेढ़म ने किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों और स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। नया टेनिस कोर्ट यहां के युवाओं के सपनों को पंख देने का काम करेगा। कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों ने खुशी जताते हुए कहा कि अब उन्हें अभ्यास और प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर मंच मिलेगा। गृह राज्य मंत्री ने युवाओं को खेल भावना और कड़ी मेहनत से आगे बढ़ने का संदेश दिया। समारोह में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, खेलप्रेमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। टेनिस कोर्ट का उद्घाटन होते ही बच्चों ने उत्साह के साथ खेल का प्रदर्शन भी किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Sports Maha Kumbh begins in Deeg, inaugurated by Minister of State for Home Affairs Bedham
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, minister jawahar singh bedham, sports competition\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved