• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

पंचायती राज विभाग की कछुआ चालः डीग जिले में 10853 पेंशनरों के नहीं हुए सत्यापन, चार्जशीट मिलेगी

Slow pace of Panchayati Raj Department: Verification of 10853 pensioners not done in Deeg district, charge sheet will be given - Deeg News in Hindi

डीग। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने सोमवार को पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने 28 अक्टूबर, 2024 तक पंचायती राज विभाग में वार्षिक सत्यापन में शेष पेंशनर्स की संख्या 10853 होने पर चार्जशीट देने की चेतावनी दी।

उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग का कार्य बेहद धीमी गति से चल रहा है जिसके कारण काम नहीं करने वाले अधिकारियों को दीपावली पर छुट्टी नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहाकि दीपावली के दौरान वे स्वयं मुख्यालय पर रुककर ये सुनिश्चित करेंगे कि जिन अधिकारियों ने अपने कार्य पूरे नहीं किए है वे मुख्यालय न छोड़े।
बैठक में जानकारी दी गई की 10853 पेंशन वार्षिक सत्यापन में सबसे अधिक 3175 पेंडिंग संख्या कामां उपखंड में है। इसके बाद कुम्हेर में 2064, नगर में 1366, पहाड़ी में 1455 और सीकरी में 1133 पेंशन के सत्यापन शेष है। वही शहरी क्षेत्र में सबसे अधिक डीग में 394, कुम्हेर में 196, कामां में 140, नगर में 97 और सीकरी में 5 पेंशन सत्यापन शेष है।
जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी त्वरित कार्रवाई करते हुए पेंशनर्स की वार्षिक सत्यापन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान राजस्थान बजट 2024-25 में अंकित कार्यों के भूमि आवंटन के लिए विभागों से चर्चा की गई।
सिरथला 33 केवी जीएसएस के भूमि आवंटन के लिए बैठक में पीडब्ल्यूडी के अधिकारी न होने के कारण उनसे जल्द ही जानकारी लेकर जेवीवीएनएल को कार्य शुरू करने के लिए एनओसी जारी करने के संबंधित को निर्देश दिए गए। वही रसिया में पीएचईडी के लंबित कार्य को पूर्ण करने के लिए भूमि आवंटन की प्रक्रिया को तेजी से करने को कहा गया।
जन सुनवाई और रात्रि चौपाल में अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए जिससे परिवादी को संतुष्टि मिल सके। कौशल ने कहा कि अधिकारी परिवादियों को ऐसे उत्तर न दे कि हो जाएगा, करवा दिया जाएगा, प्रगतिरत है आदि। साथ ही अधिकारी बाबू के बजाए स्वयं परिवाद पर स्पष्टीकरण दें। सर्वोच्च स्तर का निस्तारण किया जाए ताकि जनसुनवाई के प्रति आमजन का विश्वास बढ़ सके।
इस दौरान उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ भावना यादव, उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग विकास शर्मा, उपनिदेशक आईसीडीएस अर्चना पीपल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंघल, नगर परिषद आयुक्त कुलदीप फौजदार, जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समितियां डीग रामअवतार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Slow pace of Panchayati Raj Department: Verification of 10853 pensioners not done in Deeg district, charge sheet will be given
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, district collector, ias utsav kaushal, pensioners, \r\nannual verification, panchayati raj department, \r\n\r\n\r\n\r\n\r\n\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved