• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

रन फॉर विकसित राजस्थान से हुई राज्य सरकार के वर्षगांठ कार्यक्रमों की शुरूआत, डीग में आयोजित किया गया युवा सम्मेलन-रोजगार उत्सव

Run for Vikasit Rajasthan started the anniversary programs of the state government, Youth Conference-Rojgar Utsav organized in Deeg - Deeg News in Hindi

-विधायक डॉ शैलेश सिंह ने 85 नवनियुक्त कार्मिकों को दिया नियुक्ति पत्र


डीग।
मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वर्तमान राज्य सरकार का एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 12 से 17 दिसम्बर 2024 तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्यक्रमों की शुरूआत 12 दिसम्बर को प्रातः 8 बजे रन फॉर विकसित राजस्थान से हुई। रन फॉर विकसित राजस्थान को जिला कलेक्टर डीग उत्सव कौशल द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। दौड़ में लगभग 700-750 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। साथ ही, जिला एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। रन जल महल से शुरू होकर लक्ष्मण मंदिर, लोहा मंडी, नई सड़क होते हुए वापस जल महल पर समाप्त हुई। वहीं दौड़ में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के लिए नगर परिषद द्वारा अल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।

प्रातः 11 बजे युवा सम्मेलन/रोजगार उत्सव का आगाज हुआ। कार्यक्रम में 85 नवनियुक्त कार्मिकों को डीग-कुम्हेर विधायक डॉ शैलेश सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने वेलकम किट प्रदान की जिसमें मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का संदेश, लोक सेवक के लिए दायित्व, कर्तव्य और अपेक्षाओं का नोट, पेन, बैग, डायरी आदि सामग्री थी। उन्होंने सभी नवनियुक्त कार्मिकों और उनके परिवारजनों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आप सभी को आमजन की सेवा का अवसर मिला है जिसे मन लगाकर पूरा करे। भारत का युवा पूरे विश्व में देश का नाम रोशन कर रहा है। राज्य सरकार का दृढ़ संकल्प है कि प्रदेश के युवाओं को आगामी समय में और अधिक नियुक्तियां दी जाएंगी। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान करने पर आभार प्रकट किया। इस दौरान बच्चों को टैबलेट और बालिकाओं को साइकिल वितरित की गई।

वहीं किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में जिला कलेक्टर डीग ने फीता काटकर जिला स्तरीय प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। प्रदर्शनी में कृषि विभाग, उद्यान विभाग, राजीविका, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, सार्वजनिक विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग, अल्पसंख्यक मामलात विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा गत 1 वर्ष में किए गए कार्यों की झलक देखने को मिली।

उल्लेखनीय है कि 13 दिसम्बर, शुक्रवार को प्रातः 11 बजे किसान सम्मेलन कार्यक्रम किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में आयोजित किया जाएगा। 14 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे प्रभारी मंत्री डीग सुरेश सिंह रावत द्वारा जिला स्तरीय प्रदर्शनी का अवलोकन, पंच गौरव कार्यक्रम का शुभारंभ और जिला विकास पुस्तिका का विमोचन करने के पश्चात दोपहर 2 बजे प्रेस वार्ता की जायेगी। इसी प्रकार 14 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे महिला सम्मेलन किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में होगा। 15 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे पूंछरी का लौठा गोवर्धन विकास परियोजना का मुख्यमंत्री द्वारा शिलान्यास किया जाएगा। 15 दिसंबर को प्रातः 11 बजे अंत्योदय सेवा शिविर का आयोजन किशन लाल जोशी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभागार में होगा। अंत्योदय सेवा शिविर में स्कूटी वितरण, उपकरण वितरण व अन्य कार्यक्रम समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा। 17 दिसम्बर को दोपहर 12.30 बजे माननीय प्रधानमंत्री महोदय की अध्यक्षता में लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम और लाभार्थी संवाद कार्यक्रम होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Run for Vikasit Rajasthan started the anniversary programs of the state government, Youth Conference-Rojgar Utsav organized in Deeg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, chief minister, run for vikasit rajasthan, district collector, utsav kaushal, mla dr shailesh singh, bhajanlal sharma\r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved