डीग। भाईदूज पर रविवार को ग्राम पसोपा में गृह, गोपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने कहाकि धार्मिक आयोजन समाज के एकता एवं वैचारिक सुदृढ़ता के साथ संस्कृति से संवाद भी हैं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में विरासत संरक्षण व संस्कृति के संरक्षण के लिए युवाओं को संकल्प लेने की आवश्यकता है। आधुनिक भारत के नवनिर्माण के लिए डीग और प्रदेश में अनुकूल सरकार है। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा द्वारा बजट घोषणा 2024-25 में आमजन की हितकारी योजनाओं का उल्लेख करते हुए बेढ़म ने कहा कि आज प्रदेश में अमन चैन शांति स्थापित हुई है जिसके कारण नागरिकों को राहत मिली है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने बताया कि प्रदेश आज विकास के रास्ते पर तेज गति से आगे बढ़ रहा है। साथ ही विकसित भारत बनाने की संकल्पना पूरी हो इस दिशा में निरंतर देश और प्रदेश की सरकार दिन रात कड़ी मेहनत कर रही है। युवाओं को रोजगार देने के लिए स्टाफ की नियुक्ति को लेकर भी निरंतर वेकेंसी निकाली जा रही है।
अतिक्रमण हटाने, साफ-सफाई, आम रास्तों को खुलवाने, उज्ज्वला योजना में सब्सिडी युक्त गैस सिलेंडर का लाभ दिलवाने, सोसाइटी डिस्मेंटल के बाद भूमि का नामांतरण करने सहित विभिन्न कार्य सरकार द्वारा करवाए जा रहे है। सभा में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित थे।
इस दौरान जिला परिषद सदस्य मोहन सिंह, सरपंच विजय सिंह, पूर्व सरपंच सुल्तान सिंह, रामवीर अनेक सिंह, जयचंद, छतर सिंह लखपत, लालाराम पीटीआई पसोपा, राजेंद्र चौधरी सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं आमजन मौजूद रहे।
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : पीएम मोदी बोले -चुनौतियों से टकराने का नाम है राजस्थान
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट : सीएम भजनलाल बोले- ये राजस्थान के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा
दिल्ली के 40 स्कूलों को एक साथ फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 'आप' ने बोला केंद्र पर हमला
Daily Horoscope