• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

परिवेदनाओं के निस्तारण को आमजन नहीं हों परेशान, जल्द दिलाएं राहत : जिला कलेक्टर

People should not be worried about redressal of grievances, provide relief soon: District Collector - Deeg News in Hindi

डीग। जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना ने शुक्रवार को पंचायत समिति सभागार कुम्हेर में जनसुनवाई की एवं आमजन की समस्याएं सुनकर अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशा के अनुसार ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करें। इस दौरान कुल 18 प्रकरण प्राप्त हुए।

कुम्हेर में आयोजित जन सुनवाई में परिवादियों द्वारा जिला कलेक्टर को विभिन्न समस्याओं से अवगत करवाया गया। परिवादियों ने जल भराव की समस्या को कलेक्टर के सामने रखते हुए इसका जल्द निस्तारण करवाने की मांग की।
जिला कलेक्टर ने एसडीएम और तहसीलदार को ग्राम पंचायतों से समन्वय स्थापित करते हुए समस्या का त्वरित निस्तारण करने के समुचित दिशा निर्देश दिए। मीना ने तहसीलदार कुम्हेर संदीप जैन एवं बीडीओ कुम्हेर कजोडमल मीना को मौके पर जाकर मुआयना करने को कहा एवं पानी निकासी करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारीयों को प्रोएक्टिव होकर ग्राउंड में रहने की हिदायत दी और आमजन की परेशानियों को नियमित रूप से मॉनिटरिंग करने की बात कही। उन्होंने कहा कि परिवादी को सरकारी दफ्तरों के चक्कर ना लगाने दे और आम परेशानियों को देखते हुए सक्रियता से समाधान करे।
उन्होंने नकल, दस्तावेज में संशोधन, बिजली व पानी कनेक्शन जैसी समस्याओं को त्वरित या ज्यादा से ज्यादा तीन दिन के भीतर ही निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जलभराव के दृष्टिगत सिंचाई विभाग को गोवर्धन ड्रेन मॉनिटर करने और यूपी के अधिकारियों से निरंतर संपर्क बना कर रखने को कहा। उन्होंने गांवों में लोकल कैचमेंट एरिया एवं बरसात के कारण पानी भर जाने की समस्या के लिए सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सहजता से कार्य करने के निर्देश दिए। पीडब्ल्यूडी विभाग को जिले के सड़कों में बरसात के कारण गड्ढों को देखते हुए कलेक्टर ने गहरी नाराजगी जाहिर की। उन्होंने पीडब्ल्यूडी विभाग को कार्य प्रणाली सुधारने के सख़्त निर्देश दिए एवं आमजन को जहा कही भी सड़क के गड्ढों से परेशानी का सामना करना पढ़ रहा है वहां पर तत्काल गिट्टी डलवा कर पक्की सड़क बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण के लिए उच्च गुणवत्ता वाले सामग्री का उपयोग करने के लिए कहा है।
मीणा ने बरसात के कारण मौसमी बीमारी न फैले इसके लिए चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को एएनएम को फील्ड में भेजकर बीमारियों की निरंतर निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। साथ ही समय-समय पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है। पशुपालन विभाग के चिकित्सा अधिकारी को पशुओं में किसी प्रकार की बीमारी न फैले इसके लिए पर्याप्त टीकाकरण करने की बात कही।
इसी तरह सड़क निर्माण, बारिश के समय अंडरपास से पानी निकासी की व्यवस्था करने, गांव की गलियों में अतिक्रमण हटाने, पात्र परिवारों को पीएम आवास योजना का लाभ दिलवाने, घरेलू बिजली कनेक्शन का लाभ दिलवाने के परिवाद जनसुनवाई में दिए गए। जिला कलेक्टर ने मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को बुलाकर इन प्रकरणों की जांच कर आमजन की समस्याओं के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि जनसुनवाई के दौरान प्राप्त परिवेदनाओं को निर्धारित टाइमलाइन के अनुसार निस्तारित करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। अधिकारी और कर्मचारी सरकार की मंशा के अनुसार आमजन की परिवेदनाओं का निस्तारण कर उन्हें राहत पहुंचाना सुनिश्चित करें। जनसुनवाई में प्रधान रश्मि फौजदार, उपखंड अधिकारी कुम्हेर अनुराग हरित, जिला शिक्षा अधिकारी मनोज खुराना, जिला परीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मानसिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-People should not be worried about redressal of grievances, provide relief soon: District Collector
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, district collector, ias harimohan meena, public hearing, \r\npanchayat samiti auditorium, kumher, common peoples problems, \r\nofficers directives, chief ministers wishes, total cases received, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved