डीग। पालनहार योजनान्तर्गत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में वार्षिक नवीनीकरण (सत्यापन) से शेष रहे समस्त पात्र बच्चों का शत-प्रतिशत नवीनीकरण करवाने हेतु "मिशन पालनहार मित्र" अभियान चलाया जा रहा है।
मिशन के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर शिविर लगाए जाएंगे, जिनमें पात्र बच्चों का निःशुल्क वार्षिक सत्यापन एवं नवीनीकरण का कार्य किया जाएगा।
वार्षिक सत्यापन हेतु पालनहार अपना जनाधार कार्ड, बच्चों के आधार कार्ड एवं सत्र 2024-25 में बच्चों के विद्यालय अथवा आंगनवाड़ी में अध्यनरत होने के प्रमाण पत्र साथ लेकर आवे।
गुरुवार 5 दिसंबर को पालनहार सत्यापन शिविर कुम्हेर में लूपिन परिसर, पंचायत समिति के पास तथा डीग में पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया जाएगा। शनिवार 7 दिसंबर को पालनहार सत्यापन शिविर कामां, नगर तथा पहाड़ी में पंचायत समिति परिसर में आयोजित किया जाएगा।
शिविर का समय प्रात: 10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जिला परिवीक्षा एवं समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने बताया कि समस्त पालनहारों को सत्र 2024-25 का सत्यापन कार्य दिसंबर माह में पूर्ण करना है, अन्यथा पालनहार योजना के नियमानुसार आवेदन स्वत: निरस्त हो जाएगा और पालनहार योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे। सभी पालनहार शिविर अपने आवश्यक दस्तावेज लेकर आएं और सत्यापन कार्य पूर्ण करवाएं। -PRO DEEG
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर धारदार हथियार से हमला : 6 वार में से 2 गहरे,एक्टर की टीम ने प्रशंसकों को धैर्य बनाए रखने को कहा
सैफ अली खान पर हमला : जांच के लिए पुलिस की सात टीमों का गठन
बतौर राष्ट्रपति बाइडेन का आखिरी संबोधन, दी सलाह- हमेशा सत्ता के दुरुपयोग के खिलाफ खड़े रहिए
Daily Horoscope