• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डीग में शहीदों को किया सलाम, कर्नल ओमवीर सिंह ने याद किया बलिदान

On the eve of Independence Day, martyrs were saluted in Deeg, Colonel Omveer Singh remembered their sacrifice - Deeg News in Hindi

डीग। स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर डीग के पुराना बस स्टैंड स्थित शहीद स्थल पर 'शहीदों को नमन' कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान देश के विभाजन से लेकर हाल ही में हुए 'ऑपरेशन सिंदूर' तक, शहीदों के बलिदान को याद किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कर्नल ओमवीर सिंह ने कहा कि आज हम विभाजन विभीषिका दिवस मना रहे हैं, जिसमें लाखों लोगों ने अपना जीवन बलिदान कर दिया। बलिदान और शहादत को किया यादः कर्नल ओमवीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश को स्वतंत्रता दिलाने के लिए पिछले दो सौ सालों से हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बलिदान दिया है। उन्होंने 1947 से लेकर अब तक पांच युद्धों में शहादत देने वाले जवानों को भी याद किया, जिन्होंने देश की स्वतंत्रता को बरकरार रखा। उन्होंने हाल ही में हुए ऑपरेशन सिंदूर की भी सराहना की, जिसने अपनी सटीकता से पूरी दुनिया को चकित कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भरतपुर स्टेशन कमांडर के प्रतिनिधि मेजर अभय निगम थे, जबकि विशिष्ट अतिथियों में तहसीलदार जुगता मीणा और नगर परिषद आयुक्त कुलदीप फौजदार शामिल थे। कविताओं और विचारों से किया नमनः कार्यक्रम की शुरुआत शहीदों की प्रतिमा पर अतिथियों द्वारा पुष्प चक्र अर्पित करने से हुई। कवि चंद्रभान वर्मा 'चंद्र' ने अपनी कविता "शहीदो तुम्हें मेरा सौ सौ नमन" का पाठ कर कार्यक्रम का संचालन किया।
श्री लोहागढ़ साहित्य एवं समाज सेवा समिति के बच्चों ने भी देशभक्ति की कविताएं पढ़कर माहौल को वीर रस से भर दिया, जिसमें राधा गुर्जर, वैष्णवी कुसुमाकर, लालाराम फौजदार और श्रुति कुसुमाकर जैसे बच्चे शामिल थे। वरिष्ठ अधिवक्ता रमाकांत शर्मा, नगर परिषद आयुक्त कुलदीप फौजदार और तहसीलदार जुगता मीणा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर पूर्व सैनिक और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-On the eve of Independence Day, martyrs were saluted in Deeg, Colonel Omveer Singh remembered their sacrifice
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, martyrs, freedom fighters, colonel omveer singh, major abhay nigam, shaheed sthal, partition horrors remembrance day, operation sindoor, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved