• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

दवा ही नहीं, जीवन बचाने का संकल्प भी - गृह राज्य मंत्री ने डीग में फार्मासिस्टों का बढ़ाया हौसला

Not only medicine, but also a resolve to save lives - Minister of State for Home encouraged pharmacists in Deeg - Deeg News in Hindi

डीग। जिले में फार्मा एकता दिवस-2025 के अवसर रविवार को नवचयनित फार्मासिस्ट स्वागत एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गृह, गोपालन , पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समारोह में नवनियुक्त फार्मासिस्टों का अभिनंदन एवं सम्मान किया गया। गृह राज्य मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि “फार्मासिस्ट स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ हैं। गांव से लेकर शहर तक जनता को समय पर और सुलभ दवा उपलब्ध कराना फार्मासिस्टों की अहम जिम्मेदारी है। राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को मज़बूत बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है और फार्मासिस्ट इसमें अहम कड़ी साबित हो रहे हैं।”उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि हर व्यक्ति तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधाएं पहुंचाई जाएं। गृह राज्य मंत्री ने नवचयनित फार्मासिस्टों को बधाई देते हुए उन्हें कर्तव्यनिष्ठा और सेवा भाव से कार्य करने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि “फार्मासिस्ट न केवल दवा वितरक हैं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य की सुरक्षा में भरोसेमंद साथी भी हैं।”

योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना सच्ची जनसेवा और सच्ची राष्ट्रभक्ति है -बेढ़म उन्होंने कहा कि भजनलाल सरकार के नेतृत्व में चिकित्सा क्षेत्र में सबसे अधिक भर्तियां की गई हैं। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग को राज्य सरकार ने अपनी प्रमुख प्राथमिकताओं में रखा है, ताकि हर ग्रामीण और शहरी नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। गृह राज्य मंत्री ने ग्रामीण सेवा शिविर और शहरी सेवा शिविरों की जानकारी देते हुए आमजन से अपील की कि वे इन शिविरों में पहुँचकर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें। उन्होंने कहा कि यह शिविर केवल सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने का माध्यम नहीं हैं, बल्कि “जनसेवा के संकल्प” को धरातल पर उतारने की सशक्त पहल हैं। उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर का उल्लेख करते हुए महात्मा गांधी जी को याद किया और कहा कि गांधीजी के विचार आज भी समाज को नई दिशा देने वाले हैं। इसी अवसर पर उन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के कार्यों को भी नमन किया और कहा कि उनका सादा जीवन और उच्च विचार हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। गृह राज्य मंत्री ने कहा – “सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन योजनाओं को आमजन तक पहुँचाना है। यही सच्ची जनसेवा और सच्ची राष्ट्रभक्ति है।” समारोह में बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट, जनप्रतिनिधि और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Not only medicine, but also a resolve to save lives - Minister of State for Home encouraged pharmacists in Deeg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, pharma ekta diwas-2025, honor ceremony, minister jawahar singh bedham, chief minister bhajanlal sharma, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved