डीग। कस्बे में शनिवार को एक दुखद घटना घटी, जिसमें नंदी की करंट लगने से मौत हो गई। यह हादसा मेला ग्राउंड में हुआ, जहां बारिश का पानी भरा हुआ था। नंदी की मौत अर्थिंग करंट लगने से हुई।
घटना के बाद गौ रक्षक समिति के कार्यकर्ताओं ने डीग-कामां मार्ग पर नंदी को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। गौ रक्षक दल के कार्यकर्ताओं ने SDM डॉ. रवि कुमार गोयल को ज्ञापन सौंपा। उन्हें मेला ग्राउंड में विद्युत पोलों में करंट आने की जानकारी दी।
SDM की समझाइश के बाद जाम को खोला गया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गौ रक्षक समिति के सदस्य नंदी को पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सालय ले गए। पोस्टमार्टम के बाद नंदी को सम्मान पूर्वक भू-समाधि दी जाएगी। यह घटना डीग के मेला मैदान के ट्रांसफार्मर के पास की है, जहां विद्युत के पोलों में करंट आने से यह दुखद घटना घटी। इस घटना ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क कर दिया है। आगे ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की जा रही है।
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राहुल बोले, महाराष्ट्र में कानून-व्यवस्था ध्वस्त
बाबा सिद्दीकी की हत्या पर राजनीतिक हलके में शोक, सीएम शिंदे ने दिए कठोर कार्रवाई के निर्देश
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope