|
डीग। गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने मंगलवार को नगर विधानसभा क्षेत्र के गाँव पाटका, सिरथला, गहनकर में सामाजिक कार्यक्रमों में भाग लिया। साथ ही उन्होंने श्रीमद् भागवत कथा कार्यक्रम में भी हिस्सा लिया।
गृह राज्यमंत्री के नेतृत्व में विशेष ट्रेन डीग रेलवे स्टेशन से प्रयागराज तीर्थ यात्रियों को महाकुंभ के लिए रवाना किया गया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रत्येक वरिष्ठ नागरिक की मंशा होती है कि वे तीर्थ स्थानों की यात्रा करें और कई बार परिस्थितियों अथवा अन्य कारणों से संभव नही हो पाता है। ऐसे में सरकार देवस्थान विभाग के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों को पूर्ण देखभाल और संरक्षण के साथ निःशुल्क यात्रा करवा कर हमारे सांस्कृतिक मूल्यों और सामजिक धरोहर का संरक्षण कर रही है और इस धरोहर को सहेजना हम सब का भी कर्तव्य है।
उन्होंने बताया कि जिले में बच्चों की शिक्षा के लिए विद्यालय निर्माण हेतु स्कूल में कमरे, लैब इत्यादि बनवाने का कार्य किया। पेयजल सुविधा के लिए बोरवेल का निर्माण और बिजली कनेक्शन प्रदान किए गए। प्रत्येक घर तक पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पानी की टंकी बनाई गई।
आम लोगों का राजस्व रिकॉर्ड में शामिल होने से वे कृषि ऋण, पीएम आवास योजना, किसान सम्मान निधि योजना सहित केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं। योजनाओं के शत प्रतिशत क्रियान्वयन से पात्र व्यक्तियों को सामाजिक न्याय की दिशा में संबल मिला है , जिससे परिवारों का जीवनस्तर बेहतर हुआ है। - खासखबर नेटवर्क
मनसुख मांडविया ने पहले फिट इंडिया कार्निवल का किया उद्घाटन, सितारों से सजा आयोजन
न्यूजीलैंड के पुलिस मंत्री ने कहा, 'भारत के साथ कृषि और खेल के क्षेत्र में सहभागिता महत्वपूर्ण'
मंईयां सम्मान योजना में शर्तें लगाकर झारखंड की बहन-बेटियों को ठग रही हेमंत सरकार - रघुवर दास
Daily Horoscope