• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

उप जिला चिकित्सालय नगर का गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने किया शिलान्यास

Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham laid the foundation stone of the Sub District Hospital of the city - Deeg News in Hindi

डीग। गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म ने गुरुवार को डीग जिले के उपखंड नगर में उप जिला चिकित्सालय का भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया। इसके साथ ही उन्होंने चिकित्सालय की आधारशिला रखी और राजस्थान बजट 2024-25 में अंकित महत्वपूर्ण कार्य को सम्पन्न किया। पूरे रीति रिवाज व मंत्रोच्चार के साथ पूजन कर भवन के निर्माण की शुरुआत की गई। इस दौरान जिला कलेक्टर उत्सव कौशल एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विजय सिंघल मौजूद रहे।

बता दें कि उप जिला चिकित्सालय नगर अब 150 बेड वाला अस्पताल बन जाएगा। यहां पहले 13 चिकित्सक उपलब्ध थे परंतु अब उप जिला चिकित्सालय बन जाने से चिकित्सकों की संख्या बढ़कर 22 हो जाएगी। इसके अतिरिक्त ऑर्थोलॉजी, प्रसूतिशास्र, ईएनटी, नेत्र एवं दंत स्पेशलिस्ट चिकित्सालय में मौजूद रहेंगे। वही सीटी स्कैन, सोनोग्राफी, अलएसीएस माइनर ऑपरेशन, ईसीयू, ऑर्थोपेडिक्स फ्रैक्चर के लिए उपचार सहित आधुनिक सुविधाएं आमजन को दी जाएंगी।
गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नगर में उपजिला चिकित्सालय बन जाने से स्थानीय लोगों को अब दूर जाने को आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं आम लोगों के घर के बेहद निकट ही मिलना शुरू हो गई है। नगर में गंभीर बीमारी के लिए मरीजों के पास ज्‍यादा माध्‍यम नहीं थे। इसके चलते उन्‍हें परेशान होना पड़ता था। अब उपचिकित्‍सालय खुलने से मरीजों को बड़ी सुविधा मिल जाएगी। जहां मरीजों को अब आधुनिक तरीकों से इलाज मिलेगा।
बेढ़म ने कहा कि अस्‍पताल के निर्माण के बाद यहां डॉक्‍टर्स, मेडिकल स्‍टाफ, सपोर्टिंग स्‍टाफ समेत अन्‍य क्षेत्र में रोजगार के अवसर खुलेंगे। इतना ही नहीं, स्‍थानीय स्‍तर पर भी छोटे स्‍तर पर स्‍वरोजगार के अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने कहा कि ’विकसित भारत 2047’ की संकल्पना आज केवल विचार मात्र नहीं है अपितु राज्य सरकार इसे उच्च प्राथमिकता के रूप में परम उद्देश्य और ध्येय के साथ पूरा करने के लिए कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि यह उज्जवल और स्वर्णिम डीग जिला न केवल सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, वैज्ञानिक, प्रौद्योगिक, समृद्धि को प्राप्त होगा बल्कि इसमें सर्व समावेशी विकास, सांस्कृतिक वैभव और उच्च नैतिकता से समुन्नत जीवन भी प्राप्त होगा। इस ध्येय को प्राप्त करना हम सभी का पुनीत दायित्व है और यह तभी प्राप्त होगा जब ऐसे सुनहरे भविष्य को प्राप्त करने की दिशा में हम सभी अपना सम्पूर्ण योगदान करेंगे। सबके सद्प्रयासों और आपसी विश्वासों से ही सबका साथ-सबका विकास होगा और इसी से हम समर्थ और सशक्त देश का निर्माण कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister of State for Home Jawahar Singh Bedham laid the foundation stone of the Sub District Hospital of the city
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, minister of state for home, jawahar singh bedham, sub district hospital, rajasthan budget 2024-25, healthcare infrastructure, hospital construction, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved