• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

गृह, गौपालन, पशुपालन, डेयरी तथा मत्स्य विभाग राज्य मंत्री ने की जनसुनवाई

Minister of State for Home, Cow Husbandry, Animal Husbandry, Dairy and Fisheries held public hearing - Deeg News in Hindi

डीग। गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने शनिवार को डीग में नगर रोड स्थित अपने निवास पर जनसुनवाई की। बेढम जब से डीग में है वे नियमित रूप से आमजन की समस्याएं सुन कर अधिकारियों को त्वरित आवश्यक कार्रवाई कर राहत प्रदान करने के निर्देश दे रहे है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल एवं संवेदनशील नेतृत्व में अंत्योदय एवं सुशासन के संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।


उन्होंने कहा कि आमजन के कार्य नियत समय पर हो इसके लिए उनके द्वारा राज्य में निरंतर जनसुनवाई के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जनसुनवाई में प्राप्त परिवेदनाओं का नियमानुसार शीघ्र निस्तारण करके पात्र व्यक्तियों को राहत प्रदान की जा रही है। राज्य मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आमजन से निरंतर संवाद करते हुए जनहितैषी कार्यों को प्राथमिकता के साथ संपादित करें। सभी अधिकारी अपने विभागीय कार्यालयों की नियमित मॉनिटरिंग एवं औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि अधिकारी एवं कर्मचारी गंभीरता एवं संवेदनशीलता के साथ राजकीय कर्तव्यों का निर्वहन करें।

बेढ़म ने नगर, सीकरी, कामां, पहाड़ी, डीग सहित विभिन्न स्थानों से आए हुए परिवादियों को सुना और विश्वास दिलाया कि समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता के साथ त्वरित रूप से किया जाएगा। जनसुनवाई में शिक्षा, सड़क, चिकित्सा, विद्युत, पेयजल आपूर्ति सहित अन्य संबंधित समस्याओं पर सुनवाई की गई।

इस दौरान उन्होने राज्य सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार की त्रिस्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत हर माह ग्राम पंचायत, उपखंड एवं जिला स्तर पर जनसुनवाई का आयोजन कर आमजन की शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है। महीने के प्रथम गुरुवार को ग्राम पंचायत स्तर, द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित की जाती हैं। उन्होंने सभी आमजन से अनुरोध किया कि वे प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जनसुनवाई में भी जाकर अपनी समस्याओं का निराकरण करवा सकते है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Minister of State for Home, Cow Husbandry, Animal Husbandry, Dairy and Fisheries held public hearing
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: minister, state, home, cow husbandry, animal husbandry, dairy, fisheries, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved