• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

सोमका में हुई मेवात महापंचायत, समाज सुधार एवं साइबर क्राइम रोकने को लिए निर्णय

Mewat Mahapanchayat held in Somka, decisions taken for social reform and prevention of cyber crime - Deeg News in Hindi

डीग। मेव समाज में व्याप्त बुराईयों एवं साइबर क्राइम की रोकथाम में सहयोग करने आदि मामलों को लेकर समृद्व भारत अभियान के बैनर तले डीग जिले की पहाडी तहसील के गांव सोमका में महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान व हरियाणा राज्य के जन प्रतिनिधि, उलेमा, मौलवी एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की और इस महा पंचायत में चार प्रस्ताव पारित किए गए।

महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए मील मदरसा के मौलाना राशिद ने कहा कि अब समय आ गया है, जब समाज को बदलते समय के अनुसार चलना पडेगा तथा सभी बच्चों को आधुनिक व रोजगारपरक तालिम दिलानी होगी। उन्होने कहा कि आज समाज में दहेज व शादी में दिखावा करने की जो कुरीति प्रचलित है, उस पर रोक लगानी होगी। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम की वजह से आज मेव समाज बदनामी का दंश झेल रहा है। इससे मुक्ति दिलाने के लिए हमे मिलकर प्रयास करने होंगे।
महापंचायत में शादियों में दहेज लेने व देने पर पाबन्दी, विवाह समारोह सादगी से आयोजित करने, तालिम को बढावा देने के लिए मेवात में विश्वविद्यालय खुलवाने एवं साइबर क्राइम की रोकथाम में सहयोग करने के प्रस्ताव लिये गये। साइबर क्राइम की रोकथाम में सभी ने हाथ उठाकर सहयोग देने का समर्थन किया तथा विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए जन सहयोग से राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। जिस पर समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने एक लाख का सहयोग देने की घोषणा की।
समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि संस्था मेवात क्षेत्र के विकास के प्रति दृढ संकल्पित है और बालक- बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। इसके अलावा मछली पालन, मुर्गाी पालन सहित अन्य रोजगारपरक के प्रशिक्षण भी आयोजित कर कार्य प्रारम्भ कराये जाएंगे। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम में वांछित अपराधियों के अतिरिक्त निर्दोष की गिरफतारी के सम्बन्ध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएंगी।
महापंचायत में हरियाणा के नूंह के विधायक एवं पूर्व मंत्री आफताफ अहमद, कामां के पूर्व प्रधान जलिश खान, सद्दीक खान जुरहरा, सरपचं नौमान खान, राजमल ठेकेदार, कृषि उपज मण्डी नगर के चैयरमेन आशा, मौ. इकबाल खान, अकबर खान, अत्ता उल्लाह खान ने भी अपने विचार कर समाज सुधार के सम्बन्ध में अनेक सुझाव दिए। संचालन मुफ्ती रिजवान ने किया तथा बृज मेवात जन जागृति अभियान के अध्यक्ष एम. जुबेर खान आभार व्यक्त किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Mewat Mahapanchayat held in Somka, decisions taken for social reform and prevention of cyber crime
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: maha panchayat, somka village, pahadi tehsil, deeg, samridh bharat abhiyan, meo society, cyber crime, rajasthan, haryana, \r\n, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved