डीग। मेव समाज में व्याप्त बुराईयों एवं साइबर क्राइम की रोकथाम में सहयोग करने आदि मामलों को लेकर समृद्व भारत अभियान के बैनर तले डीग जिले की पहाडी तहसील के गांव सोमका में महापंचायत का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान व हरियाणा राज्य के जन प्रतिनिधि, उलेमा, मौलवी एवं गणमान्य नागरिकों ने शिरकत की और इस महा पंचायत में चार प्रस्ताव पारित किए गए।
महापंचायत की अध्यक्षता करते हुए मील मदरसा के मौलाना राशिद ने कहा कि अब समय आ गया है, जब समाज को बदलते समय के अनुसार चलना पडेगा तथा सभी बच्चों को आधुनिक व रोजगारपरक तालिम दिलानी होगी। उन्होने कहा कि आज समाज में दहेज व शादी में दिखावा करने की जो कुरीति प्रचलित है, उस पर रोक लगानी होगी। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम की वजह से आज मेव समाज बदनामी का दंश झेल रहा है। इससे मुक्ति दिलाने के लिए हमे मिलकर प्रयास करने होंगे। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
महापंचायत में शादियों में दहेज लेने व देने पर पाबन्दी, विवाह समारोह सादगी से आयोजित करने, तालिम को बढावा देने के लिए मेवात में विश्वविद्यालय खुलवाने एवं साइबर क्राइम की रोकथाम में सहयोग करने के प्रस्ताव लिये गये। साइबर क्राइम की रोकथाम में सभी ने हाथ उठाकर सहयोग देने का समर्थन किया तथा विश्व विद्यालय की स्थापना के लिए जन सहयोग से राशि एकत्रित करने का निर्णय लिया गया। जिस पर समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने एक लाख का सहयोग देने की घोषणा की।
समृद्व भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि संस्था मेवात क्षेत्र के विकास के प्रति दृढ संकल्पित है और बालक- बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा दिलाने का कार्य प्रारम्भ करा दिया है। इसके अलावा मछली पालन, मुर्गाी पालन सहित अन्य रोजगारपरक के प्रशिक्षण भी आयोजित कर कार्य प्रारम्भ कराये जाएंगे। उन्होने कहा कि साइबर क्राइम में वांछित अपराधियों के अतिरिक्त निर्दोष की गिरफतारी के सम्बन्ध में पुलिस के उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएंगी।
महापंचायत में हरियाणा के नूंह के विधायक एवं पूर्व मंत्री आफताफ अहमद, कामां के पूर्व प्रधान जलिश खान, सद्दीक खान जुरहरा, सरपचं नौमान खान, राजमल ठेकेदार, कृषि उपज मण्डी नगर के चैयरमेन आशा, मौ. इकबाल खान, अकबर खान, अत्ता उल्लाह खान ने भी अपने विचार कर समाज सुधार के सम्बन्ध में अनेक सुझाव दिए। संचालन मुफ्ती रिजवान ने किया तथा बृज मेवात जन जागृति अभियान के अध्यक्ष एम. जुबेर खान आभार व्यक्त किया।
महाकुंभ : रेलवे व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अश्विनी वैष्णव, कहा- अयोध्या, प्रयागराज के लिए चलेगी रिंग रेल
राहुल गांधी के नेतृत्व को लेकर इंडिया ब्लॉक में चिंता उठ रही है : नलिन कोहली
किसानों के 'दिल्ली चलो' मार्च के बीच मीडियाकर्मी अपनी सुरक्षा का रखें खास ख्याल : एसएसपी नानक सिंह
Daily Horoscope