कुम्हेर। बाल विकास परियोजना कुम्हेर के तत्वावधान में पोषण माह के तहत बुधवार को एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं साथिनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पोषण का महत्वपूर्ण संदेश जन-जन तक पहुंचाया।
रैली का शुभारंभ सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
रैली कुम्हेर के मुख्य बाजारों से होकर गुजरी और इसका समापन सीडीपीओ कार्यालय पर हुआ। इस दौरान रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों ने पोषण के महत्व पर जोर देते हुए विभिन्न नारों और पोस्टरों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया।
रैली में विशेष रूप से महिलाओं में एनीमिया और बच्चों में कुपोषण की गंभीर समस्या पर ध्यान केंद्रित किया गया। प्रतिभागियों ने लोगों को संतुलित आहार, आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन, और बच्चों के लिए उचित पोषण की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस अवसर पर सीडीपीओ महेंद्र अवस्थी ने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य लोगों को सही पोषण के प्रति जागरूक करना और बच्चों, महिलाओं तथा किशोरियों के पोषण स्तर को सुधारना है। उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से जनसामान्य को संतुलित आहार, स्वच्छता और स्वास्थ्य की अहमियत समझाने का प्रयास किया गया है, जिससे महिलाओं में एनीमिया और बच्चों में कुपोषण जैसी समस्याओं का समाधान हो सके।
रैली के दौरान उपस्थित लोगों ने भी इस पहल की सराहना की और अपने-अपने क्षेत्रों में पोषण के महत्व को फैलाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर लेखाकार अनिल गर्ग, वरिष्ठ सहायक योगेश शुक्ला, महिला पर्यवेक्षक सीता खंडेलवाल, शैलजा शर्मा, सीमा मीना, पप्पू शर्मा आदि उपास्थित रहे।
भारत ने बांग्लादेश को 133 रनों से रौंदा, टी-20 सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप किया
जब झारखंड के सीएम ने रावण को 'कुलगुरु' बता पुतला दहन से कर दिया था इनकार
एनसीपी नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या
Daily Horoscope