डीग। लोकसभा चुनाव के लिए आचार संहिता लगने के बाद पुलिस ने यूपी बॉर्डर पर नाकाबंदी बढ़ा दी है। डीग जिले के कोतवाली थाना इलाके में उत्तर प्रदेश और डीग जिले के बॉर्डर पर वाहन तलाशी के दौरान 18 लाख 69 हजार 450 रुपए बरामद किए गए हैं। आयकर विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर राशि को जब्त कर लिया है।
डीग के एसडीएम रवि कुमार ने बताया कि मजिस्ट्रेट रणधीर सिंह के नेतृत्व में SST टीम, पुलिस की टीम कोतवाली थाना इलाके के यूपी बॉर्डर पर वाहनों की चेकिंग कर रही है। इस दौरान नाकाबंदी पर उत्तर प्रदेश के अतरौली निवासी मनोज पालीवाल कार लेकर पहुंचा। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
इस दौरान टीम ने जब मनोज का वाहन चेक किया तो उसमें काफी कैश मिला।
इसके बाद आयकर विभाग की टीम को इसके बारे में बताया गया। काउंट करने पर कुल रकम 18 लाख 69 हजार 450 रुपए थे। जिसके बारे में मनोज से पूछा गया तो वह कैश के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। जिसके बाद आयकर विभाग की टीम रकम को जब्त कर लिया। पूछताछ में मनोज ने बताया कि वह कनाडा रहता है और अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope