कामां, डीग। तहसीलदार ममराज शर्मा पर गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ रहा है, जिनमें स्थानीय भूमाफियाओं से सांठगांठ का मामला सामने आया है। बजरंग दल के प्रान्त सह संयोजक रामेश्वर गुर्जर ने इस मुद्दे को उठाते हुए तीन दिन का अल्टीमेटम दिया है।
गुर्जर ने आरोप लगाया है कि सीताराम जी मंदिर की भूमि पर भूमाफियाओं ने अवैध कब्जा कर रखा है, जिसमें प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत होने की संभावना है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि तीन दिनों के भीतर इस अतिक्रमण को हटाया जाए, अन्यथा बजरंग दल स्वयं कार्रवाई करेगा। गुर्जर ने स्पष्ट किया कि अगर प्रशासन ने मंदिर की भूमि को अतिक्रमण मुक्त नहीं कराया, तो बजरंग दल के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे और अपनी शक्ति से मंदिर की भूमि को मुक्त कराएंगे। उन्होंने कहा, "भूमाफियाओं के चेहरे से शराफ़त का चोला उतारकर उनका असली रूप जनता के सामने लाया जाएगा।" ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कदम उठाता है और किस तरह से इस विवाद को सुलझाता है।
साइबर क्राइम स्टोरी : मुंबई में फर्जी निवेश घोटाले का पर्दाफाश, 6 टेलीकॉम कर्मचारियों समेत 8 गिरफ्तार
अलवर में स्वास्थ्य विभाग में लाखों की रिश्वतखोरी का खुलासा : अधिशासी अभियंता समेत तीन अधिकारी एक लाख रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार
अखिलेश यादव ऊंगली उठाने से पहले अपने कार्यकाल को याद कर लें : केशव प्रसाद मौर्य
Daily Horoscope