कामां। मेवात क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाने के लिए की जा रही सामाजिक पहल के तहत समृद्ध भारत अभियान संस्था के बैनर तले बनी बृज मेवात जन जाग्रति अभियान द्वारा कामां पंचायत समिति के नेवाड़ा गांव में ग्रामीण विकाम के मर्मज्ञ सीताराम गुप्ता की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता बृज मेवात संस्था के संयोजक जुबेर खान ने की। गोष्ठी में शामिल सभी धर्मो, जातियों एव समाज के लोगों ने हाथ उठाकर गौकशी नही करने की शपथ ली।
गोष्ठी में समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने कहा कि गांव के सभी लोग मिलकर प्रयास करें तो मेवात अपराध मुक्त बन सकता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को साइबर क्राइम, टटलूबाजी, गौकशी जैसे अपराधों को छोडकर स्वरोजगार के कार्य अपनाने होंगे। रोजगार उपलब्ध कराने के लिए वे निरन्तर प्रयास कर रहे हैं। जुरहरा को औधोगिक स्मार्ट सिटी बनवाने के लिए प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर आग्रह किया है। वहीँ मछलीपालन, मुर्गीपालन, तुलसीमाला निर्माण, कम्प्यूटर शिक्षा जैसे कार्यों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुप्ता ने कहाकि क्षेत्र में अपराध बढने का मूलकारण अशिक्षा है। ऐसी स्थिति में हम सबकों चाहिए कि हम अपने बालक-बालिकाओं को शिक्षित करें और उन्हें तकनीकी शिक्षा भी दिलाए। उन्होंने विश्वास दिलाया कि क्षेत्र में किसी बेकसूर के साथ पुलिस ज्यादती नहीं होने दी जाएगी। गाँव में पुलिस ने जिन तीन मकानों को साइबर क्राइम में लिप्यता के कारण तोडा है उनमें दो बीपीएल परिवार है। इन दोनों परिवारों के मामलों को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाएगा।
गोष्ठी में जुबेर खां ने कहा कि किसी समय मेवात मेवा कहलाता था। आज अपराध बढने के कारण पूरे देश में बदनामी का दंश झेल रहा है। किन्तु इस समस्या के समाधान के लिए हमें बीडा उठाना पड़ेगा। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि संस्था के प्रयासों से अपराधों में काफी कमी आई है। विशेष रूप से गौकसी पर प्रतिबंध लगा।
इस अवसर पर महामंत्री अकबर खां, अताउल्लाह खां, रविन्द्र तर्गोत्रा, यासीन खान, पूर्व प्रधान सद्दीक खान, रहीस खान ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में गाँव के सरपंच हसनुदीन ने सभी का आभार व्यक्त किया।
कांग्रेस शासित राज्यों में पैसा आने का हिसाब, लेकिन जाने का नहीं : जेपी नड्डा
पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त से यूपी के 2.25 करोड़ से अधिक किसान होंगे लाभान्वित
राहुल गांधी का नेता प्रतिपक्ष बनना देश पर एक 'श्राप' : किरेन रिजिजू
Daily Horoscope