• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजकीय अम्बेडकर छात्रावास डीग में विशेष योग्यजन कल्याण दिवस पर योजनाओं की जानकारी

Information about schemes on Special Disabled Welfare Day at Government Ambedkar Hostel, Deeg - Deeg News in Hindi

डीग। समाज कल्याण सप्ताह 2025 के अंतिम दिन, राजकीय अंबेडकर छात्रावास, डीग में 'विशेष योग्यजन कल्याण दिवस' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विशेष योग्यजन (दिव्यांग) समुदाय और महिलाओं को उनके कल्याण से संबंधित सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना और उन्हें शिक्षित होने के लिए प्रेरित करना था।

कार्यक्रम में, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री कुलदीप सिंह ने प्रमुख वक्ता के रूप में हिस्सा लिया। उन्होंने उपस्थित दिव्यांगजनों और महिलाओं को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की पात्रता, लाभ और आवेदन प्रक्रिया से विस्तार से अवगत कराया। सिंह ने जिन प्रमुख योजनाओं पर जानकारी दी, उनमें: सुखद दांपत्य जीवन योजना, पालनहार योजना, कन्यादान योजना, विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना जैसी महत्वपूर्ण पहलें शामिल थीं। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मनोज खुराना (मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, डीग) रहीं। उन्होंने शिक्षा को जीवन उत्थान का सबसे महत्वपूर्ण मार्ग बताया और विशेष योग्यजनों से स्वयं शिक्षित होने और अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से शिक्षित करने की भावुक अपील की। विशिष्ट अतिथि डॉ. मानसिंह और डॉ. जितेंद्र सिंह ने भी विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और उपस्थित दिव्यांगों एवं व्यक्तियों को भविष्य में पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम के अंत में, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी विशेष योग्यजनों को एक-एक फुट केयर किट भेंट की गई। इसके साथ ही, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया। यह आयोजन दिव्यांग समुदाय के बीच सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सफल कदम साबित हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Information about schemes on Special Disabled Welfare Day at Government Ambedkar Hostel, Deeg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: vishesh yogyajan kalyan diwas, ambedkar hostel deeg, social welfare, kuldeep singh, divyang yojana, shiksha, foot care kit, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved