कामां। सोमवार रात डीग जिले के कांमा कस्बे में एक किराना की दुकान में आग लग गई। दुकान में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल बेचा जाता था। आग इतनी भयंकर थी कि गांव में भगदड़ मच गई। लोगों ने दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
जानकारी के अनुसार सोमवार रात को डीग जिले के कांमा कस्बे अंतर्गत सतवास गांव में एक किरान स्टोर में आग लग गई। इस किराना स्टोर में अवैध रूप से डीजल पेट्रोल बेचा जाता था। दुकान में रखे डीजल पेट्रोल में आग लगने से धमाका हो गया। धमाके के बाद आग ने भयंकर रूप ले लिया। आग की ऊंची ऊंची लपटें दूर दूर तक दिखाई दे रही थी। धमाके की आवाज से सतवास गांव में दहशत फैल गई। आग लगने की सूचना के बाद गांव वाले वहां एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि उसे बुझाने में करीब दो घंटे लग गए। जिस दुकान में आग लगी उसके मालिक का नाम कमल पुत्र गोपाल पंडित बताया जा रहा है। लोगों के अनुसार समय रहते आग पर काबू पा लिया नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। दुकान में लगने से लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
प्रियंका गांधी ने सरकार पर की तीखी आलोचना : "नेहरू को छोड़िए, बताइए आपने क्या किया?" आज के राजा को भेष बदलने का शौक, आलोचना सुनने का नहीं
'पुष्पा' स्टार अल्लू अर्जुन को तेलंगाना पुलिस ने हिरासत में लिया,संध्या थिएटर केस में हुआ एक्शन
हमारा संविधान किसी एक पार्टी की देन नहीं : लोकसभा में बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
Daily Horoscope