• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

हर घर तिरंगा: कलेक्टर की अपील 13-15 अगस्त तक घरों-प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराएं

Every home tricolor: Collector appeals to hoist the flag on homes and establishments from 13-15 August - Deeg News in Hindi

डीग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में एक बार फिर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजस्थान के डीग जिले में भी 13 से 15 अगस्त तक घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि हर घर तिरंगा 2024 अभियान के अंतर्गत जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा मैराथन कार्यक्रम, तिरंगा रैली एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम व तिरंगा कंसर्ट एवं तिरंगा मेला कार्यक्रम 12, 13 व 14 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों का जिला स्तर की भांति समस्त उपखंड स्तर पर भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा चुके हैं। समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हर घर तिरंगा 2024 अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्रा, तिरंगा मैराथन, तिरंगा रैली, क्रिकेट मैच, तिरंगा कंसर्ट एवं तिरंगा मेला कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें एवं साथ ही तिरंगा झंडा फहराने के लिए कार्मिकों और आमजन को प्रोत्साहित करें एवं तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कार्यक्रमों के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर तिरंगा प्रतिज्ञा का आयोजन करने के भी निर्देश दिए। सोमवार 12 अगस्त को समय प्रातः 9:00 बजे जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर स्कूल छात्रों, स्काउट गाइड एवं जिले के समस्त राजकीय अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन द्वारा तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा मैराथन में भाग लिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने सभी डीग वासियों से तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा मैराथन कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ताकि जिले में उत्सव का माहौल बने और जिलेवासियों में गर्व की भावना का संचार हो। वही 13 अगस्त, 2024 को तिरंगा रैली एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन होगा।
प्रातः 9:00 बजे जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर तिरंगे की भावना को समर्पित बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त आमजन एवं राजकीय अधिकारी एवं युवा स्वयंसेवक आदि की भागीदारी रहेगी और प्रातः 10:00 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अभियान के अंतिम दिवस 14 अगस्त, 2024 के दिन तिरंगा कन्सर्ट एवं तिरंगा मेला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभक्ति संगीत समारोह का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सौंपे गए दायित्वों का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीग को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है और आयुक्त नगर परिषद एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Every home tricolor: Collector appeals to hoist the flag on homes and establishments from 13-15 August
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, har ghar tiranga abhiyan, prime minister narendra modi, tricolor hoisting, homes and establishments, district collector, ias shruti bhardwaj, tiranga yatra, tricolor marathon, tricolor rally, sports competition, tricolor concert, tricolor fair, district level, block level, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved