डीग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर देशभर में एक बार फिर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के तहत राजस्थान के डीग जिले में भी 13 से 15 अगस्त तक घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा फहराया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि हर घर तिरंगा 2024 अभियान के अंतर्गत जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा मैराथन कार्यक्रम, तिरंगा रैली एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम व तिरंगा कंसर्ट एवं तिरंगा मेला कार्यक्रम 12, 13 व 14 अगस्त को आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों का जिला स्तर की भांति समस्त उपखंड स्तर पर भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन के लिए संबंधित उपखंड अधिकारी नोडल अधिकारी नियुक्त किया जा चुके हैं। समस्त उपखंड अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि हर घर तिरंगा 2024 अभियान के अंतर्गत ब्लॉक स्तर पर तिरंगा यात्रा, तिरंगा मैराथन, तिरंगा रैली, क्रिकेट मैच, तिरंगा कंसर्ट एवं तिरंगा मेला कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित करें एवं साथ ही तिरंगा झंडा फहराने के लिए कार्मिकों और आमजन को प्रोत्साहित करें एवं तिरंगा के साथ सेल्फी लेकर हर घर तिरंगा वेबसाइट पर अपलोड करना सुनिश्चित करें। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने कार्यक्रमों के साथ-साथ ब्लॉक स्तर पर तिरंगा प्रतिज्ञा का आयोजन करने के भी निर्देश दिए।
सोमवार 12 अगस्त को समय प्रातः 9:00 बजे जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर स्कूल छात्रों, स्काउट गाइड एवं जिले के समस्त राजकीय अधिकारी कर्मचारी एवं आमजन द्वारा तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा मैराथन में भाग लिया जाएगा। जिला कलेक्टर ने सभी डीग वासियों से तिरंगा यात्रा एवं तिरंगा मैराथन कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है ताकि जिले में उत्सव का माहौल बने और जिलेवासियों में गर्व की भावना का संचार हो। वही 13 अगस्त, 2024 को तिरंगा रैली एवं खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन होगा।
प्रातः 9:00 बजे जिला स्तर एवं उपखंड स्तर पर तिरंगे की भावना को समर्पित बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा जिसमें समस्त आमजन एवं राजकीय अधिकारी एवं युवा स्वयंसेवक आदि की भागीदारी रहेगी और प्रातः 10:00 बजे से खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। अभियान के अंतिम दिवस 14 अगस्त, 2024 के दिन तिरंगा कन्सर्ट एवं तिरंगा मेला कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें देशभक्ति संगीत समारोह का आयोजन होगा।
जिला कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह सौंपे गए दायित्वों का शत प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यक्रम के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन के लिए अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी डीग को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है और आयुक्त नगर परिषद एवं जिला शिक्षा अधिकारी को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी दी है।
फेक न्यूज पर सोशल मीडिया को जवाबदेही बनाने के लिए भारत प्रतिबद्ध : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव
मुख्यमंत्री काफिले में हादसा : घायल एएसआई ने इलाज के दौरान दम तोड़ा, सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
शेहला राशिद ने 370 से पहले घाटी में सेना की कार्रवाई पर एजेंडा चलाने वालों को किया 'बेनकाब'
Daily Horoscope