• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

जिला कलक्टर ने की बजट घोषणा और विभागीय योजनाओं की समीक्षा

District Collector reviewed the budget announcement and departmental schemes - Deeg News in Hindi

-कलेक्टर की मॉनिटरिंग के बाद प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 7वें पायदान पर पहुंचा डीग

डीग। जिला स्तरीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक सोमवार को पंचायत समिति सभागार में जिला कलक्टर उत्सव कौशल की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस दौरान जिला कलक्टर ने फ्लैगशिप योजनाएं, बजट घोषणा क्रियान्वयन और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किए गए पेंशन सत्यापन की प्रगति की समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान शिक्षा विभाग का अपार पोर्टल पर 20वें पायदान तक पहुंचने के बाद जिला कलेक्टर ने अधिकारियों को रैंकिंग सुधारने के सख़्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि अधिकारियों की प्रदर्शन और ख़राब होती है तो लिखित में संबंधित अधिकारी के खिलाफ़ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत स्वचालित स्थाई शैक्षणिक खाता पंजीकरण (अपार आईडी) बनाई जा रही है। अपार में अभी तक 80% राजकीय विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के लिए आईडी बना ली गई है। वहीं निजी विद्यालयों का अपार आईडी पर प्रदर्शन बेहद खराब है। अधिकारियों ने विश्वास दिलाया है कि आईडी की निरंतर निगरानी रखते हुए छात्र-छात्राओं के सामान्य प्रोफ़ाइल को अपडेट करने व माता–पिता अथवा अभिभावक का सहमति पत्र प्राप्त करने के पश्चात अपार आईडी जनरेट करने में तेजी लाई जाएगी। अपार आईडी आधार कार्ड की तरह ही 12 अंकों की पहचान प्रणाली होगी। डिजिटल आईडी बन जाने से छात्रों को विद्यालय बदलने में परेशानी नहीं होगी। साथ ही मार्कशीट सहित अन्य दस्तावेज खो जाने के स्थिति में भी अब छात्रों को कार्यालयों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। फर्जी दस्तावेज बनाने वालों के लिए भी अपार आईडी आ जाने से सभी संभावनाएं समाप्त हो जाएंगी। ऐसे में अब केवल योग्य उम्मीदवार को ही रोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को लंबे समय से जिला कलेक्टर द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही थी एवं समय-समय पर निरीक्षण, समीक्षा बैठक एवं अन्य माध्यमों से जिले में उक्त योजना अंतर्गत ई-केवायसी की संख्या बढ़ाने के दिशा-निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में आज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की पिछले सप्ताह प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में 366 ई-केवाईसी की गई थी जिनकी संख्या जिला कलेक्टर के निर्देशन में 15 गुनी बढ़ाई गई है। उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री वय वंदना योजना में डीग जिला सातवें पायदान पर है। साथ ही आगे आने वाले रैंकिंग्स में और सुधार होने की उम्मीद है। अभी तक 4795 ई-केवाईसी की जा चुकी है। वहीं 9287 लाभार्थियों की ई-केवाईसी कराया जाना शेष है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-District Collector reviewed the budget announcement and departmental schemes
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, review meeting, district collector utsav kaushal, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved