डीग। कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डीग श्रुति भारद्वाज ने शनिवार को देशभर में चल रहे डॉक्टरों की हड़ताल के दृष्टिगत जिले के डीग, सिनसिनी एवं जनूथर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जिला कलक्टर ने स्वास्थ्य केंद्र पहुंच आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया एवं मरीजों के लिए जरूरी आवश्यकता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकों के 24 घंटे के हड़ताल के मद्देनजर इमरजेंसी सुविधाओं को सक्रिय रखने को कहा है। इस दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारियों द्वारा भी स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। सिनसिनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अस्पताल की सुविधाएं अगले बुधवार से नवनिर्मित भवन में संचालित करने के निर्देश दिए हैं। वही जनूथर के सी.एच.सी. के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है तथा चिन्हित भूमि चिकित्सालय के लिए आवंटित करने हेतु उपखण्ड अधिकारी डीग को निर्देश दिये गये।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मंशानुरूप जिले में आमजन को चिकित्सा सुविधा का समय पर लाभ मिल रहा है या नहीं, इसकी जांच करने जिला कलक्टर श्रुति भारद्वाज राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची थी। जिला कलक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दी जा रही सुविधाओं का अवलोकन किया। उन्होंने सीएचसी में दवा वितरण केंद्र पर दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सक कक्ष, एक्स रे रूम, प्रयोगशाला कक्ष तथा वार्ड में सफाई व्यवस्थाओं सहित जरूरी उपकरणों का जायजा लिया। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उन्होंने टीकाकरण कक्ष, लेबर रूम, संस्थागत डिलीवरी की जानकारी ली, साथ ही अस्पताल की सफाई व्यवस्था देखी। अस्पताल में आने वाले रोगियों को निशुल्क जॉच एवं दवा योजना का समय पर लाभ मिले इसके लिये दवाओं की उपलब्धता एवं उपकरणों का रखरखाव गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने अस्पताल के वार्डों में जाकर मरीजों का हाल जाना और उनके परिजनों से अस्पताल में दिए जा रहे इलाज, मूलभूत चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली। कलेक्टर ने अधिकारियों को मरीजों को दी जाने वाली जरूरी सुविधाओं नियमित रूप से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। चिकित्सा अधिकारियों और नर्सिंग स्टाफ को निर्देश दिए गए कि वे सक्रिय रहकर संवेदनशीलता के साथ अस्पताल आए हुए मरीजों को मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएं।
मॉनसून के सीजन को देखते हुए उन्होंने जलभराव से प्रभावित क्षेत्रों का भी दौरा किया और एसडीएम डीग को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेंत, सिनसिनी, श्योरावली, नाहरोली, शीशवाडा, पानहोरी क्षेत्र में जल भराव की समस्या एवं वर्षा से खराब फसलों का निरीक्षण किया। श्रीमति भारद्वाज ने उद्यान व कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे फसलों का सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दें ताकि जल्द से जल्द कार्रवाई कराई जा सके। कलेक्टर ने फसल नुकसान का पूरी पारदर्शिता एवं संवेदनशीलता के साथ सर्वे के निर्देश दिए।
उन्होंने सिनसिनी की श्री अन्नपूर्णा रसोई का भी निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण के दौरान भोजन कर रहे लोगों से बात कर रसोई में मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली एवं संचालक को आमजन को गुणवत्तापूर्ण और पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए। राजस्थान सरकार की मंशा है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं रहे। इसके लिए सरकार के द्वारा श्री अन्नपूर्णा रसोई का संचालन किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने बताया कि आज निरीक्षण के दौरान वहां व्यवस्थाओं का जायजा लिया और रसोई के संचालक को सफाई व्यवस्था को सुचारू रखने और भोजन की पौष्टिकता और गुणवत्ता बनाए रखने के लिए निर्देश दिए है। श्री अन्नपूर्णा रसोई में उपलब्ध मेन्यू को उचित जगह पर चस्पा करने के भी निर्देश संचालक को दिए गए हैं।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी डीग रवि गोयल, अतिरिक्त मुख्य चिकिसा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डीग डॉ मानसिंह, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीग डॉ राजीव मित्तल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में INDIA गठबंधन का शक्ति प्रदर्शन, राहुल-प्रियंका समेत कई दिग्गज पहुंचे
लाल निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 209 और निफ्टी 57 अंक फिसला
कश्मीर में वास्तविक लोकतंत्र देखकर इस्लामाबाद निराश : भारत
Daily Horoscope