डीग। जिला कलेक्टर हरिमोहन मीना द्वारा शनिवार को उपखंड नगर और सीकरी के राजकीय कार्यालयों का दौरा किया गया। जिला कलेक्टर ने उपखण्ड अधिकारी कार्यालय नगर का आकस्मिक निरीक्षण किया।
जिला कलेक्टर मीना ने बजट घोषणा 2024-25 में जो घोषणाएं उपखण्ड नगर में की गई है, उनकी यथाशीघ्र क्रियान्विति करने के लिए एसडीएम अनुराग हरित को निर्देशित किया।
उन्होंने एसडीएम नगर को कस्बा नगर के अंदर जो भी सरकारी भूमि है, चाहे वह नगर पालिका के अधीन हो या सिवायचक हो उसकी मौका स्थिति की रिपोर्ट तीन दिवस के अंदर भिजवाए जाने के लिए निर्देशित किया।
वही, तहसील कार्यालय के लिए भी कस्बा नगर के अंदर उपयुक्त भूमि की तलाश कर रिपोर्ट भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
उल्लेखनीय है कि बजट घोषणा 2024-25 सिरथला में 33 केवी बिजली प्लांट स्थापित करने के निर्देश थे। इसी क्रम में जिला कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को विद्युत विभाग से समन्वय कर उपयुक्त भूमि का प्रस्ताव यथाशीघ्र भिजवाने के लिए कहा है।
मीना ने किसी भी परिवादी/काश्तकार के कार्य लंबित नहीं रखने के लिए सभी अधिकारीयों को निर्देशित किया है। इसके पश्चात उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानौता कलां का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मानौता कलां अनुपस्थित मिले, जिस पर कलेक्टर द्वारा नाराजगी जाहिर की गई तथा संबंधित एसडीएम को कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए निर्देशित किया गया। इसके साथ ही उन्होंने उपतहसील कार्यालय जालूकी का निरीक्षण किया।
उपतहसील कार्यालय के लिए भूमि आवंटन के संबंध में जानकारी ली गई। मीना द्वारा उपतहसील कार्यालय के लिए भूमि आवंटन होने पर भवन निर्माण के लिए बजट आवंटन का बजट प्रस्ताव यथाशीघ्र भिजवाने के लिए निर्देशित किया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने की मुलाकात
प्रियंका गांधी ने अमित शाह से की मुलाकात, वायनाड के लिए वित्तीय सहायता की मांग
दक्षिण कोरिया - 'मॉर्शल लॉ' के लिए 'कोरियाई शब्द' गूगल पर सबसे ज्यादा किया गया सर्च
Daily Horoscope