• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

राजकीय अम्बेडकर छात्रावास डीग में जन चेतना दिवस पर कुरीतियों के विरुद्ध मंथन

Discussion against social evils on Jan Chetna Diwas at Government Ambedkar Hostel, Deeg - Deeg News in Hindi

डीग। समाज कल्याण सप्ताह के उपलक्ष्य में, आज राजकीय अम्बेडकर छात्रावास, डीग में 'जन चेतना दिवस' का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में व्याप्त कुरीतियों, अंधविश्वासों और कुप्रथाओं के प्रति जागरूकता फैलाना और उन्हें जड़ से खत्म करने पर गहन मंथन करना था।

कार्यक्रम के दौरान, जिला समाज कल्याण अधिकारी कुलदीप सिंह ने छात्रों को संबोधित किया। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से बाल विवाह, दहेज प्रथा और नशा जैसी सामाजिक बुराइयों से दूर रहने और इन बुराइयों के खिलाफ दूसरों को भी जागरूक करने का आग्रह किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. राजेश कुमार जांगिड़ (सहायक निदेशक, आयुष विभाग) थे, जिन्होंने उपस्थित छात्रों और नागरिकों को आयुर्वेद, स्वास्थ्य, ब्रह्मचर्य और स्वच्छता संबंधी महत्वपूर्ण और व्यावहारिक जानकारी दी। उन्होंने एक स्वस्थ और अनुशासित जीवन शैली के महत्व पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि डॉ. राजेश जैमन (आयुष विभाग) ने बालकों को नियमित अध्ययन करने और स्वस्थ दिनचर्या का पालन करने के बारे में विस्तार से बताया, जो उनके शारीरिक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। वहीं, श्री जीवनराम (सहायक अभियंता, कृषि विपणन बोर्ड) ने बच्चों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों, जैसे मेडिकल और इंजीनियरिंग के संबंध में उपयोगी जानकारी प्रदान की और उन्हें सही दिशा में प्रयास करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित व्यक्तियों और बालकों को समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को समाप्त करने, बाल विवाह के विरुद्ध खड़े होने और नशा न करने की सामूहिक शपथ दिलाई गई। यह आयोजन छात्रों और नागरिकों को सामाजिक जिम्मेदारी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में सफल रहा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Discussion against social evils on Jan Chetna Diwas at Government Ambedkar Hostel, Deeg
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: jan chetna diwas, ambedkar hostel deeg, social welfare, kuldeep singh, bal vivah, nasha mukti, ayurveda awareness, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

वेबसाइट पर प्रकाशित सामग्री एवं सभी तरह के विवादों का न्याय क्षेत्र जयपुर ही रहेगा।
Copyright © 2025 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved