कामां। केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के जोधपुर-पाली में घोषित किए गए औद्योगिक स्मार्ट सिटी की तर्ज पर डीग जिले के जुरहरा में औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने के लिए समृद्ध भारत अभियान के निदेशक सीताराम गुप्ता ने केन्द्रीय मंत्री अनिल वैष्णव को पत्र लिख कर आग्रह किया है।
गुप्ता द्वारा लिखे गए पत्र में कहा है कि जुरहरा के पास रीको द्वारा करीब 40 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित किया था। लेकिन, जरूरी सुविधाएँ उपलब्ध ना कराने की वजह से मात्र 25 लघु उद्योग इकाइयां स्थापित हो सकी। इनमें से अधिकांश बंद हो गई हैं। अब इस औद्योगिक क्षेत्र को नईदिल्ली से फोर लेन सड़क मार्ग से जोडने के अलावा बिजली तंत्र को भी सुदृढ किया गया है। जुरहरा औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास काफी भूमि खाली है जहां इसका आसानी से विस्तार हो सकता है। ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
गुप्ता ने पत्र में यह भी कहा है कि जुरहरा को औद्योगिक स्मार्ट सिटी बनाने से राजस्थान के अलावा हरियाणा, नई दिल्ली व उत्तर प्रदेश के उद्यमियों को लाभ मिलेगा साथ ही इन क्षेत्रों के कुशल श्रमिकों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे ! जिससे इन क्षेत्रो का आर्थिक व सामाजिक विकास तेजी से होगा।
जुरहरा औद्योगिक क्षेत्र नई दिल्ली से 100 किलो मीटर दूर होने व 30 किलोमीटर दूर पलवल पर रेल सुविधा मौजूद होने के कारण माल ढुलाई के कार्य में परेशानी नहीं होगी। इसके साथ ही औद्योगिक क्षेत्र में मीठा पानी व आस-पास सस्ती श्रम शक्ति भी मौजूद होने के कारण इसे जोधपुर-पाली की तर्ज पर औद्योगिक स्मार्ट सिटी घोषित किया जाए, जिससे क्षेत्र में विकास की नई इबारत लिखी जा सकेगी। वहीं दूसरी ओर क्षेत्र के युवाओं को रोजगार मिलने से मेवात में फ़ैल रहे अपराधों पर भी रोक लग सकेगी।
मजबूत नेतृत्व के मामले में पीएम मोदी और मेलोनी एक समान - इटली के राजदूत
वीर सावरकर पर टिप्पणी मामले में लखनऊ की अदालत ने राहुल गांधी को किया तलब
अल्लू अर्जुन की गिरफ्तारी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस क्रिएटिव इंडस्ट्री का सम्मान नहीं करती - अश्विनी वैष्णव
Daily Horoscope