• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डीग : मूसलाधार बारिश से सड़क काटने से टूटी गांव की कनेक्टिविटी,रास्ता नहीं होने से 9 माह की गर्भवती महिला घर में फसी

Deeg: Road cut due to torrential rains broke down the connectivity of the village, 9 months pregnant woman stuck in the house due to lack of path - Deeg News in Hindi

डीग । भरतपुर रेंज डीग जिले में मूसलाधार बारिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया है. हालात ये हैं कि आवागमन के रास्ते ढह गए हैं। नदी नाले उफान पर हैं. कई स्थानों पर रस्सी से नदी नाले पार किए जा रहे हैं.गांव नगला जनूथर से ऐसी ही एक तस्वीर सामने आई है. यहां एक गर्भवती महिला का 9 माह का गर्भकाल पूरा होने पर प्रसव पीड़ा के दौरा से गुजर रही है. लेकिन बारिश से चलते कस्बा को जोड़ने वाला सड़क मार्ग टूटने से गांव की कनेक्टिविटी कट गई है. जिसके चलते दिव्यांग गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाने में दिक्कत आ रही है. गर्भवती महिला के साथ संभावित अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन बेहद चिंतित हैं. गर्भवती महिला का पति बाहर मजदूरी करता है तो वहीं सास बीमार है. जैसे ही प्रशासन को जानकारी हुई तो सार्वजनिक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे है सड़क कटाव स्थल का जायजा ले रहे है. लेकिन अभी तक मार्ग को सही नही करने के चलते गर्भवती महिला अभी भी फसी हुई है. इसके अलावा ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी हो रही है ग्रामीणों की ओर से सड़क सही करने की मांग की है लेकिन अभी तक प्रशासन की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है. हालांकि जिला कलेक्टर के मामला संज्ञान में आते ही मेडिकल टीम को रवाना किया जा रहा है. डीग तहसीलदार भी गर्भवती महिला के घर रवाना हो चुकी हैं।

नगला जनूथर निवासी सुमित्रा पत्नी हरेश ने बताया कि उसके पति बाहर मजदूरी करते हैं और सास भी बीमार है पड़ोसी उसको अस्पताल ले जाना चाहते हैं लेकिन भारी बारिश के चलते कस्बे को जोड़ने वाला सड़क मार्ग कट चुका है. जिसके चलते 9 माह की गर्भवती महिला को अस्पताल ले जाने में दिक्कत आ रही है. हालात अगर यही रहे और गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल नहीं पहुंचाया गया तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है जिसके चलते परिजनों के साथ पड़ोसी भी चिंतित हैं.

जानकारी मिलते ही सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी कटाव स्थल के पास पहुंचे हैं और इसका जायजा ले रहे हैं लेकिन ग्रामीणों की मांग है कि जायजा लेने से काम नहीं चलेगा यह सड़क को दुरुस्त किया जाए जिसके चलते लोगों को आ रही परेशानी से छुटकारा मिले और गर्भवती महिला को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सके लेकिन अभी ग्रामीणों की मांग के अनुसार प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे. जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज के संज्ञान में मामला आते ही डीग से मेडिकल टीम को दिव्यांग गर्भवती महिला के घर भेजा जा रहा है साथ ही तहसीलदार जुगिता मीणा भी रवाना हो गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deeg: Road cut due to torrential rains broke down the connectivity of the village, 9 months pregnant woman stuck in the house due to lack of path
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, road cut, rain, connectivity, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar Rajasthan Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved