• Aapki Saheli
  • Astro Sathi
  • Business Khaskhabar
  • ifairer
  • iautoindia
1 of 1

डीग कलेक्टर उत्सव कौशल ने रारह सीएचसी और तहसील कार्यालय का किया निरीक्षण

Deeg Collector Utsav Kaushal inspected Rarh CHC and Tehsil office - Deeg News in Hindi

डीग। जिला कलेक्टर उत्सव कौशल ने बुधवार को उपखंड कुम्हेर के रारह तहसील के दूरस्थ अंचल पहुंचे। यहां उन्होंने रात्रि चौपाल लगाई। ग्रामीणों से रूबरू हुए और उनकी समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को जानकर विकास कार्य में आ रहे अवरोधों को दूर कर तुरंत और यथासम्भव निराकरण की बात कही। इस मौके पर एसीईओ मोहन सिंह, एसडीएम देवी सिंह, तहसीलदार सहित ब्लॉक स्तरीय अधिकारी भी उपस्थित थे।

कलेक्टर ने ग्रामीणों के बीच बैठकर उनकी समस्याओं को पूरी गंभीरता के साथ सुना। जहां ग्रामीणों ने उनके समक्ष आ रही विभिन्न समस्याओं को प्रस्तुत किया जिसमें मुख्य रूप से बिजली, पानी, सड़क निर्माण, रास्तों से संबंधित प्रकरण प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया तथा शेष प्रकरणों को तीन दिवस के अंदर संपर्क पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश दिए।
रात्रि चौपाल के दौरान कुल 46 प्रकरण प्राप्त हुए। इस दौरान जिला कलेक्टर ने रारह तहसील की सीएचसी का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डों का गहनतापूर्वक अवलोकन करते हुए वार्डों में रोगियों से बात कर उन्हें उपलब्ध हो रही चिकित्सा सुविधाओं का फीडबैक लिया। निरीक्षण के पश्चात उन्होंने चिकित्सालय अधिकारियों को निर्देश दिये कि राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप रोगियों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाई जायें। उन्होंने ओपीडी सुविधाओं का भी अवलोकन किया और भीड़ होने पर अलग से काउंटर लगाकर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये। दवा वितरण केन्द्र के बाहर रोगियों से बात कर चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली गई।
कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि दवा वितरण केंद्र सुचारू रूप से संचालित किया जाये। इसके पश्चात उन्होंने एक्स-रे, ईसीजी, ईएनटी, टीबी, सर्जिकल, ऑर्थो सहित अन्य वार्डों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। रोगियों ने अवगत करवाया कि चिकित्सालय में उपचार सुविधाएं बेहतर हैं। उपचार के लिये कोई शुल्क नहीं लिया गया और स्टाफ भलीभांति उपचार कर रहा है।
इस दौरान वार्डों में प्रतिदिन चादर बदलने, नियमित रूप से साफ-सफाई, चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों का कुशलतम उपयोग किया जाने और उपचार में रोगियों को किसी तरह की परेशानी नहीं आने देने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। चिकित्सालय में आने वाले रोगियों को समुचित रूप से दवा और जांच की सुविधा मिलनी चाहिए।
तहसील में निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं में आवंटित लक्ष्यों को पूरा करने, राजकीय रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत निर्धारित गतिविधियों को पूर्ण करने, रिकॉर्ड नियमित ऑनलाइन अपडेट करने, जांच कार्य समय पर पूरा करने के साथ-साथ पर्याप्त साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह भी पढ़े

Web Title-Deeg Collector Utsav Kaushal inspected Rarh CHC and Tehsil office
खास खबर Hindi News के अपडेट पाने के लिए फेसबुक पर लाइक और ट्विटर पर फॉलो करे!
(News in Hindi खास खबर पर)
Tags: deeg, district collector, ias utsav kaushal, remote area, rarah, kumher subdivision, night meeting, development work obstacles, resolution, sdm devi singh, tehsildar, block level officers, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, real time news, deeg news, deeg news in hindi, real time deeg city news, real time news, deeg news khas khabar, deeg news in hindi
Khaskhabar.com Facebook Page:
स्थानीय ख़बरें

राजस्थान से

प्रमुख खबरे

आपका राज्य

Traffic

जीवन मंत्र

Daily Horoscope

Copyright © 2024 Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved